शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने एक और नियुक्ति की है. अर्की से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश चंद कराड़ नेशनल सेविंग्ज स्टेट एडवाइजरी बोर्ड हिमाचल प्रदेश के वायस चेयरमैन बनाए गए गए हैं. राज्य सरकार ने गुरुवार को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. प्रकाश कराड़ वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं. इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह सरकार के समय में भी प्रकाश कराड़ नेशनल सेविंग्ज स्टेट एडवाइजरी बोर्ड के वायस चेयरमैन रह चुके हैं.
अब सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने भी प्रकाश कराड़ की फिर से इसी पद पर ताजपोशी की है. प्रकाश कराड़ के परिवार की गांधी परिवार के नजदीकियां रही हैं. इसके चलते प्रकाश कराड़ को 2007 के विधानसभा चुनाव में अर्की से कांग्रेस पार्टी का टिकट भी दिया गया था. हालांकि इस चुनाव में प्रकाश कराड़ हार गए थे. इसके बाद स्व. वीरभद्र सिंह की सरकार हिमाचल में बनने पर प्रकाश कराड़ को नेशनल सेविंग्ज स्टेट एडवाइजरी बोर्ड में नियुक्ति दी गई थी. अब सुखविंदर सिंह सुक्खू सराकर ने भी उनकी इसी पद पर नियुक्ति की है.
सरकार उनकी नियुक्ति के संबंधी सेवा व शर्तें बाद में जारी करेगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग को अतिरिक्त कार्यभार राज्य सरकार ने हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग को प्रधान सचिव वित, योजना, इकोनॉमिक्स एंड स्टैटिक्स और बीस सूत्रीय कार्यक्रम का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं.
राजीव कुमार को वन विभाग के हैड का अतिरिक्त कार्यभार- प्रदेश सरकार ने वन विभाग में तैनात 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी राजीव कुमार को वन विभाग के मुखिया यानी पीसीसीएफ (एचओएफएफ- हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स) का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. राजीव कुमार मौजूदा समय में पीसीसीएफ (प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट) वाइल्ड लाइफ के पद पर तैनात है. वन विभाग के मुखिया के तौर पर तैनात वीके तिवारी बीते 28 फरवरी को रिटायर हो गए हैं, जिसके बाद यह पद खाली हो गया था. इसके बाद सरकार ने आज इसका अतिरिक्त कार्यभार राजीव कुमार को दिया है.
ये भी पढ़ें: स्वस्थ होकर शिमला पहुंचे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, राजभवन में संभाला कामकाज