ETV Bharat / state

सुखराम चौधरी का सुक्खू सरकार पर तंज, क्या गंगा में बहा दिए महिलाओं को 1500 रुपए देने के वादे वाले फार्म - shimla news hindi

सुक्खू सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर चर्चा के पहले दिन पांवटा साहिब के विधायक और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर खूब हमले किए. सुखराम चौधरी ने सुक्खू सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि क्यामहिलाओं को 1500 रुपए देने के वादे वाले फार्म गंगा में बहा दिए हैं? (Sukhram Chaudhary targeted Sukhvinder Singh Sukhu) (Himachal budget discussion)

Sukhram Chaudhary targeted Sukhvinder Singh Sukhu
Sukhram Chaudhary targeted Sukhvinder Singh Sukhu
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 6:59 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 17 मार्च को अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था. उस पर 20 मार्च से चर्चा शुरू हुई. चर्चा का आरंभ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने किया. उसके बाद चर्चा में भाग लेते हुए पांवटा साहिब के विधायक और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमले किए. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव पूर्व कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह की गारंटी से जुड़े फार्म भरवाए थे. अब कांग्रेस सरकार अपने वादे से पलट गई है और 18 से 60 साल की सभी महिलाओं को ये लाभ देने की बजाय पहले से मिल रही एक हजार व 1150 रुपए की पेंशन में बाकी राशि जोडक़र डेढ़ हजार देने की बात कर रही है.

सुखराम चौधरी ने पूछा कि क्या सरकार ने चुनाव पूर्व भरवाए फार्म गंगा में बहा दिए हैं? उन्होंने पूछा कि सरकार ने उन महिलाओं के फार्म कहां रखे हैं. साथ ही कहा कि प्रदेश की 18 से 60 साल की 21 लाख महिलाएं कांग्रेस सरकार के वादे के पूरा होने का इंतजार कर रही है. सुखराम चौधरी ने कहा कि 2017 में जब वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार सत्तासीन थी तो आचार संहिता लगने से पहले स्टाफ की व्यवस्था किए बिना 21 नए कॉलेज खोल दिए गए थे. भाजपा सरकार ने सत्ता संभालने पर उन्हें बंद नहीं किया. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर पर पचास फीसदी अनुदान केंद्र सरकार दे रही है और सुखविंदर सरकार इसका क्रेडिट अपने खाते में डाल रही है. उन्होंने कांग्रेस की अन्य गारंटियों पर भी सरकार को घेरा.

चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र को प्रतिज्ञा पत्र का का रूप दिया है. उन्होंने पूर्व की जयराम सरकार पर आरोप लगाया कि वो डबल इंजन की सरकार का हवाला देते रहते थे लेकिन केंद्र से हिमाचल के लिए पैकेज नहीं ला पाए. भाजपा वाले लगातार 15 साल सत्ता में रहने की बात करते थे, लेकिन जनता ने उन्हें रास्ता दिखा दिया. उन्होंने बजट की सराहना की और कहा कि ये सभी वर्गों के हित में है. वहीं,भाजपा विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने 10 गारंटियों को पूरा करने का वादा किया था, लेकिन अब उन गारंटियों की हवा निकल गई है. किसी गारंटी का कहीं कोई अता-पता नहीं है और वे सिर्फ कागजों तक ही सीमित होकर रह गई है.

वर्मा ने कहा कि सरकार ने दूध के साथ ही दो रुपए किलो गोबर खरीदने की बात की थी, लेकिन इस गारंटी का क्या हुआ कोई पता नहीं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार जल्द गोबर खरीदने की व्यवस्था शुरू नहीं करेगी तो वे गोबर को मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आवास पर जाकर रखेंगे. चर्चा में कांग्रेस के भवानी पठानिया ने भी ई-वाहनों के लाभ गिनाए. पहले दिन चर्चा में गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा, जोगेंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा, देवेंद्र भुट्टो, जनक राज सहित अन्य विधायकों ने भाग लिया. प्रकाश राणा ने कर्ज के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकारों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने अगर 22 हजार करोड़ रुपए का लोन लिया तो कम से कम 30 हजार करोड़ का लोन वापिस भी किया है.

ये भी पढ़ें: 100 दिन में चले कितने कोस, ये रहा सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का लेखा जोखा

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 17 मार्च को अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था. उस पर 20 मार्च से चर्चा शुरू हुई. चर्चा का आरंभ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने किया. उसके बाद चर्चा में भाग लेते हुए पांवटा साहिब के विधायक और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमले किए. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव पूर्व कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह की गारंटी से जुड़े फार्म भरवाए थे. अब कांग्रेस सरकार अपने वादे से पलट गई है और 18 से 60 साल की सभी महिलाओं को ये लाभ देने की बजाय पहले से मिल रही एक हजार व 1150 रुपए की पेंशन में बाकी राशि जोडक़र डेढ़ हजार देने की बात कर रही है.

सुखराम चौधरी ने पूछा कि क्या सरकार ने चुनाव पूर्व भरवाए फार्म गंगा में बहा दिए हैं? उन्होंने पूछा कि सरकार ने उन महिलाओं के फार्म कहां रखे हैं. साथ ही कहा कि प्रदेश की 18 से 60 साल की 21 लाख महिलाएं कांग्रेस सरकार के वादे के पूरा होने का इंतजार कर रही है. सुखराम चौधरी ने कहा कि 2017 में जब वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार सत्तासीन थी तो आचार संहिता लगने से पहले स्टाफ की व्यवस्था किए बिना 21 नए कॉलेज खोल दिए गए थे. भाजपा सरकार ने सत्ता संभालने पर उन्हें बंद नहीं किया. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर पर पचास फीसदी अनुदान केंद्र सरकार दे रही है और सुखविंदर सरकार इसका क्रेडिट अपने खाते में डाल रही है. उन्होंने कांग्रेस की अन्य गारंटियों पर भी सरकार को घेरा.

चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र को प्रतिज्ञा पत्र का का रूप दिया है. उन्होंने पूर्व की जयराम सरकार पर आरोप लगाया कि वो डबल इंजन की सरकार का हवाला देते रहते थे लेकिन केंद्र से हिमाचल के लिए पैकेज नहीं ला पाए. भाजपा वाले लगातार 15 साल सत्ता में रहने की बात करते थे, लेकिन जनता ने उन्हें रास्ता दिखा दिया. उन्होंने बजट की सराहना की और कहा कि ये सभी वर्गों के हित में है. वहीं,भाजपा विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने 10 गारंटियों को पूरा करने का वादा किया था, लेकिन अब उन गारंटियों की हवा निकल गई है. किसी गारंटी का कहीं कोई अता-पता नहीं है और वे सिर्फ कागजों तक ही सीमित होकर रह गई है.

वर्मा ने कहा कि सरकार ने दूध के साथ ही दो रुपए किलो गोबर खरीदने की बात की थी, लेकिन इस गारंटी का क्या हुआ कोई पता नहीं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार जल्द गोबर खरीदने की व्यवस्था शुरू नहीं करेगी तो वे गोबर को मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आवास पर जाकर रखेंगे. चर्चा में कांग्रेस के भवानी पठानिया ने भी ई-वाहनों के लाभ गिनाए. पहले दिन चर्चा में गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा, जोगेंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा, देवेंद्र भुट्टो, जनक राज सहित अन्य विधायकों ने भाग लिया. प्रकाश राणा ने कर्ज के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकारों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने अगर 22 हजार करोड़ रुपए का लोन लिया तो कम से कम 30 हजार करोड़ का लोन वापिस भी किया है.

ये भी पढ़ें: 100 दिन में चले कितने कोस, ये रहा सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का लेखा जोखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.