ETV Bharat / state

HPU की लाइब्रेरी होगी हाइटैक, अब मोबाइल पर मिलेगी पुस्तकालय में रखी किताबों की जानकारी, - Students will now get information about books kept in HPU library directly on mobile

एचपीयू के पुस्तकालय में ढाई लाख के करीब किताबें है जिनमें टैग लगाने का कार्य किया जाना है. टैग लगने से जहां पुस्तकालय से किताबों की चोरी नहीं हो पाएंगी. टैग के माध्यम से किताबें पुस्तकालय से इशू करवाने में भी आसानी होगी. टैग नंबर से ही किताबों की ऑनलाइन एंट्री पूरी की जाएगी. एचपीयू में किताबों की जानकारी तो पहले ही ऑनलाइन है. कौन सी किताब लाइब्रेरी के कौन से सेक्शन में ही यह जानकारी छात्र एचपीयू पुस्तकालय में लगी कियॉस्क मशीन से ऑनलाइन प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन अब टैगिंग की प्रक्रिया पूरी होने से मोबाइल पर भी यह जानकारी छात्रों को उपलब्ध होगी.

HPU library directly on mobile, HPU की लाइब्रेरी में रखी किताबों की जानकारी
HPU की लाइब्रेरी में रखी किताबों की जानकारी छात्रों को अब सीधे मोबाइल पर मिलेगी
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 8:59 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रों को एचपीयू के पुस्तकालय में रखी किताबें मोबाइल पर एक क्लिक करने पर ही ऑनलाइन उपलब्ध होंगी. एचपीयू प्रशासन लाइब्रेरी में रखी किताबों की टैगिंग की प्रक्रिया पूरी कर रहा है. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद एचपीयू के छात्र अपने हॉस्टलों में बैठकर या कहीं भी ऑनलाइन ही किताबों की जानकारी ले सकते हैं. इस प्रक्रिया को एचपीयू जल्द से जल्द पूरी कर रहा है. जिससे कि छात्रों को यह सुविधा मिल सके.

एचपीयू के पुस्तकालय में ढाई लाख के करीब किताबें है जिनमें टैग लगाने का कार्य किया जाना है. टैग लगने से जहां पुस्तकालय से किताबों की चोरी नहीं हो पाएंगी. टैग के माध्यम से किताबें पुस्तकालय से इशू करवाने में भी आसानी होगी. टैग नंबर से ही किताबों की ऑनलाइन एंट्री पूरी की जाएगी. एचपीयू में किताबों की जानकारी तो पहले ही ऑनलाइन है. कौन सी किताब लाइब्रेरी के कौन से सेक्शन में है यह जानकारी छात्र एचपीयू पुस्तकालय में लगी कियॉस्क मशीन से ऑनलाइन प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन अब टैगिंग की प्रक्रिया पूरी होने से मोबाइल पर भी यह जानकारी छात्रों को उपलब्ध होगी.

वीडियो.

एचपीयू प्रशासन पुस्तकालय को पूरी तरह से डिजिटलाइज्ड करने में लगा है. सारा सिस्टम ऑनलाइन किया जा रहा है और इसके साथ ही पुस्तकालय ड्राप बॉक्स भी लगाए जाएंगे. जिसमें लाइब्रेरी का समय समाप्त होने के बाद भी छात्र अपनी लाइब्रेरी से इशू करवाई गई किताबें वापिस कर सकेंगे. एचपीयू कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने कहा कि इस तरह का सिस्टम पुस्तकालय में लगाया जा रहा है. जिससे की छात्र अपने मोबाईल पर ही वाईफाई के माध्यम से किताबों की जानकारी ले सकेंगे. इसके साथ ही स्मार्ट कार्ड भी लाइब्रेरी के सदस्यों जिसमें छात्र और शिक्षक शामिल हैं उन्हें दिए जाएंगे जिसके बाद लाइब्रेरी में एंट्री इस स्मार्ट कार्ड के माध्यम से ही होगी.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: सोलन च नए साला पर जयकारेयां ने गूंजेया मां शूलिनी दरबार

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रों को एचपीयू के पुस्तकालय में रखी किताबें मोबाइल पर एक क्लिक करने पर ही ऑनलाइन उपलब्ध होंगी. एचपीयू प्रशासन लाइब्रेरी में रखी किताबों की टैगिंग की प्रक्रिया पूरी कर रहा है. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद एचपीयू के छात्र अपने हॉस्टलों में बैठकर या कहीं भी ऑनलाइन ही किताबों की जानकारी ले सकते हैं. इस प्रक्रिया को एचपीयू जल्द से जल्द पूरी कर रहा है. जिससे कि छात्रों को यह सुविधा मिल सके.

एचपीयू के पुस्तकालय में ढाई लाख के करीब किताबें है जिनमें टैग लगाने का कार्य किया जाना है. टैग लगने से जहां पुस्तकालय से किताबों की चोरी नहीं हो पाएंगी. टैग के माध्यम से किताबें पुस्तकालय से इशू करवाने में भी आसानी होगी. टैग नंबर से ही किताबों की ऑनलाइन एंट्री पूरी की जाएगी. एचपीयू में किताबों की जानकारी तो पहले ही ऑनलाइन है. कौन सी किताब लाइब्रेरी के कौन से सेक्शन में है यह जानकारी छात्र एचपीयू पुस्तकालय में लगी कियॉस्क मशीन से ऑनलाइन प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन अब टैगिंग की प्रक्रिया पूरी होने से मोबाइल पर भी यह जानकारी छात्रों को उपलब्ध होगी.

वीडियो.

एचपीयू प्रशासन पुस्तकालय को पूरी तरह से डिजिटलाइज्ड करने में लगा है. सारा सिस्टम ऑनलाइन किया जा रहा है और इसके साथ ही पुस्तकालय ड्राप बॉक्स भी लगाए जाएंगे. जिसमें लाइब्रेरी का समय समाप्त होने के बाद भी छात्र अपनी लाइब्रेरी से इशू करवाई गई किताबें वापिस कर सकेंगे. एचपीयू कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने कहा कि इस तरह का सिस्टम पुस्तकालय में लगाया जा रहा है. जिससे की छात्र अपने मोबाईल पर ही वाईफाई के माध्यम से किताबों की जानकारी ले सकेंगे. इसके साथ ही स्मार्ट कार्ड भी लाइब्रेरी के सदस्यों जिसमें छात्र और शिक्षक शामिल हैं उन्हें दिए जाएंगे जिसके बाद लाइब्रेरी में एंट्री इस स्मार्ट कार्ड के माध्यम से ही होगी.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: सोलन च नए साला पर जयकारेयां ने गूंजेया मां शूलिनी दरबार

Intro:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रों को एचपीयू के पुस्तकालय में रखी किताबें मोबाईल पर एक क्लिक पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी। एचपीयू प्रशासन लाइब्रेरी में रखी किताबों की टैगिंग की प्रक्रिया पूरी कर रहा है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद एचपीयू के छात्र अपने हॉस्टलों में बैठकर या कहीं भी ऑनलाइन ही किताबों की जानकारी ले सकते है। इस प्रक्रिया को एचपीयू जल्द से जल्द पूरी कर रहा है जिससे कि छात्रों को यह सुविधा मिल सके।


Body:एचपीयू के पुस्तकालय में ढाई लाख के करीब किताबें है जिनमें टैग लगाने का कार्य किया जाना है । टैग लगने से जहां पुस्तकालय से किताबों की चोरी नहीं हो पाएगी। टैग के माध्यम से किताबें पुस्तकालय से इशू करवाने में भी आसानी होगी। टैग नंबर से ही किताबों की ऑनलाइन एंट्री पूरी की जाएगी। एचपीयू में किताबों की जानकारी तो पहले ही ऑनलाइन है। कौन सी किताब लाइब्रेरी के कौन से सेक्शन में ही यह जनाकारी छात्र एचपीयू पुस्तकालय में लगी कियॉस्क मशीन से ऑनलाइन प्राप्त कर रहे है लेकिन अब टैगिंग की प्रक्रिया पूरी होने से मोबाइल पर भी यह जनाकारी छात्रों को उपलब्ध होगी।


Conclusion:एचपीयू प्रशासन पुस्तकालय को पूरी तरह से डिजिटलाइज्ड करने में लगा है । सारा सिस्टम ऑनलाइन किया जा रहा है ओर इसके साथ ही पुस्तकालय ड्राप बॉक्स भी लगाए जाएंगे जिसमें लाइब्रेरी का समय समाप्त होने के बाद भी छात्र अपनी लाइब्रेरी से इशू करवाई गई किताबें वापिस कर सकेंगे। एचपीयू कुलपति प्रो, सिकंदर कुमार ने कहा कि इस तरह का सिस्टम पुस्तकालय में लगाया जा रहा है जिससे की छात्र अपने मोबाईल पर ही वाईफाई के माध्यम से किताबों की जानकारी ले सकेंगे। इसके साथ ही स्मार्ट कार्ड भी लाइब्रेरी के सदस्यों जिसमें छात्र ओर शिक्षक शामिल है उन्हें दिए जाएंगे जिसके बाद लाइब्रेरी में एंट्री इस स्मार्ट कार्ड के माध्यम से ही होगी।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.