शिमला: प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र जिन्होंने अभी तक मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन नहीं किया है, अब यह छात्र 15 जनवरी तक अपने आवेदन कर सकते हैं. शिक्षा विभाग की ओर से मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है.
इस तिथि को 25 दिसंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया गया है. अब इस तिथि तक योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक और पात्र विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र उच्च शिक्षा निदेशक को डाक या ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं.शिक्षा विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है. मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए राशि प्रदान की जाती है. इस योजना में आवेदन राज्य और राज्य के बाहर उच्च शिक्षा विभाग के चयनित संस्थानों में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से सीएलएटी, एनईईटी,आईआईटी -जेईई,एआईआईएमएस/एएफएमसी/एनडीए और यूपीएससी/एसएससी/ बीमा और रेलवे आदि की परीक्षाओं के लिए आमंत्रित किए गए हैं.
योजना के तहत आवेदन के लिए वही छात्र पात्र है जो हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी हैं और इसके साथ ही जिनकी परिवार की कुल आय 2. 50 लाख प्रति वर्ष गरीबी रेखा की आय से दुगनी नहीं होनी चाहिए. जिन छात्रों का योजना के लिए चयन किया जाएगा उन छात्रों को जीवन काल में अधिकतम 1 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इस पैसे को छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान अपने भरण-पोषण संस्थान की फीस किताबें और अन्य प्रकाशित सामग्री पर खर्च कर सकता है. छात्रों को ईमेल के माध्यम से अगर अपने आवेदन भेजने हैं इसके लिए medha.protsahan@gov.in का इस्तेमाल कर सकते है. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि 15 जनवरी तक आने वाले आवेदनों को की पात्र माना जाएगा. इसके बाद आने वाले आवेदनों पर शिक्षा विभाग विचार नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें- बर्फबारी के चलते नेहरू कुण्ड पर रोकी गई पर्यटकों की गाड़ियां, घंटों जाम में फंसे रहे सैलानी