ETV Bharat / state

संजौली और केरल के छात्रों ने वाक्यांश लेखन प्रतियोगिता में लिया हिस्सा, प्रथम आने पर इतना मिलेगा पुरस्कार

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 2:21 PM IST

संजौली महाविद्यालय में इस बार नेशनल सॉलिडेरिटी डे 20 के बजाय 24 अक्टूबर को मनाया गया. इस दौरान केरल मरियम कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने भी हिस्सा लिया. दोनों महाविद्यालयों की एनएसएस इकाइयों ने मिलकर एक ऑनलाइन वेबीनार का भी आयोजन किया.

Writing Competition
संजौली महाविद्यालय

शिमला : भारत सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत संजौली महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों और केरल के मरियम कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने मिलकर राष्ट्रीय एकत्व दिवस मनाया. इस मौके पर दोनों महाविद्यालयों की एनएसएस इकाइयों ने मिलकर एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया. इस दौरान राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने में एनएसएस स्वयंसेवियों की भूमिका पर जोर दिया गया.

बढ़ती जा रही सामाजिक दूरियां
संजौली महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर चंद्रभान मेहता ने वेबीनार में स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में समाजिक दूरियां काफी बढ़ती जा रही है. ऐसे में राष्ट्रीय एकता का महत्व और भी बढ़ जाता है. एनएसएस हमेशा से विद्यार्थियों में समाज सेवा और राष्ट्रीय एकता की भावनाओं को बढ़ावा देने में अपना योगदान देता आ रहा है. इस मौके पर केरल के मरियम कॉलेज ने संजौली महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए एक वाक्यांश लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया.

प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को 10 हजार पुरस्कार के साथ-साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा. महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय एकता के विषय पर आयोजित की गई. इस वाक्यांश लेखन प्रतियोगिता में महाविद्यालय के स्वयंसेवियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

इस बार 24 को हुआ कार्यक्रम
महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के सचिव भगत सिंह ने कहा कि 'नेशनल सॉलिडेरिटी डे' हर साल 20 अक्टूबर को मनाया जाता है,लेकिन इस बार 24 अक्टूबर को मनाया गया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान के तहत आयोजित किया गया,जिसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों के बीच सांस्कृतिक मेलजोल को बढ़ावा देना है.

शिमला : भारत सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत संजौली महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों और केरल के मरियम कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने मिलकर राष्ट्रीय एकत्व दिवस मनाया. इस मौके पर दोनों महाविद्यालयों की एनएसएस इकाइयों ने मिलकर एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया. इस दौरान राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने में एनएसएस स्वयंसेवियों की भूमिका पर जोर दिया गया.

बढ़ती जा रही सामाजिक दूरियां
संजौली महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर चंद्रभान मेहता ने वेबीनार में स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में समाजिक दूरियां काफी बढ़ती जा रही है. ऐसे में राष्ट्रीय एकता का महत्व और भी बढ़ जाता है. एनएसएस हमेशा से विद्यार्थियों में समाज सेवा और राष्ट्रीय एकता की भावनाओं को बढ़ावा देने में अपना योगदान देता आ रहा है. इस मौके पर केरल के मरियम कॉलेज ने संजौली महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए एक वाक्यांश लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया.

प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को 10 हजार पुरस्कार के साथ-साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा. महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय एकता के विषय पर आयोजित की गई. इस वाक्यांश लेखन प्रतियोगिता में महाविद्यालय के स्वयंसेवियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

इस बार 24 को हुआ कार्यक्रम
महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के सचिव भगत सिंह ने कहा कि 'नेशनल सॉलिडेरिटी डे' हर साल 20 अक्टूबर को मनाया जाता है,लेकिन इस बार 24 अक्टूबर को मनाया गया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान के तहत आयोजित किया गया,जिसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों के बीच सांस्कृतिक मेलजोल को बढ़ावा देना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.