शिमला: प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों को प्रमोट करने के साथ ही नवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को भी अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का फैसला विभाग की ओर से लिया गया है. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा. कोविड-19 की वजह से यह फैसला विभाग की ओर से लिया गया है और लगातार दूसरे वर्ष भी वार्षिक परीक्षाओं में छात्रों को फेल ना करने का फैसला लिया गया है. अब प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे लाखों छात्र अगली कक्षा में प्रमोट होंगे.
स्कूलों में प्रमोट होंगे नॉन बोर्ड कक्षाओं के छात्र
विभाग की ओर से एक और फैसला लिया गया है कि मार्च महीने में हुई नवीं और ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षा जो छात्र नहीं दे पाए हैं, उनकी परीक्षाएं दो माह बाद फिर से करवाई जाएंगी. जिन छात्रों ने परीक्षा नहीं दी है, उन्हें अगली कक्षाओं में प्रमोट नहीं किया जाएगा. छात्रों को परीक्षा देने के बाद ही परीक्षा परिणाम के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जाएगा. विभाग की ओर से मंगलवार की देर शाम जो अधिसूचना जारी की गई है उसमें यह स्पष्ट किया गया है कि नॉन बोर्ड कक्षाओं के सभी छात्रों को अगले कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा. इसके अलावा जो छात्र कोविड की वजह से परीक्षा नहीं दे पाए हैं उन्हें अगले 2 महीने में परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. इस बाबत फैसला जल्द लिया जाएगा.
रेमेडियल और रिवीजन कक्षाएं
जो छात्र परीक्षा देंगे उनका परिणाम अगले 2 महीने में घोषित किया जाएगा. जो छात्र परीक्षा नहीं देंगे उन्हें अगले कक्षाओं में प्रमोट नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही विभाग ने यह फैसला भी लिया है कि जिन छात्रों का वार्षिक परीक्षाओं में प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है उन छात्रों के लिए स्कूल में दाखिला होने के बाद 2 महीने रेमेडियल और रिवीजन कक्षाएं लगाई जाएंगी. जिससे कि वह अपनी पढ़ाई में सुधार कर सकें.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जरिए हुई मीटिंग
बता दें कि आज जिला उपनिदेशकों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में 10 जिलों के अधिकारियों के साथ हुई. जिसमें बातचीत में ज्यादातर अधिकारियों ने कोरोना संकट के दौरान हुई ऑनलाइन पढ़ाई का हवाला देते हुए छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का सुझाव दिया. सुझावों पर अमल करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया गया है. नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से सभी जिला उपनिदेशकों को छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने को लेकर जानकारी देने को कहा है.
ये भी पढ़े:- कोरोना से बच कर रहें, वायरस और ज्यादा खतरनाक रूप लेकर वापस लौटा है: सीएम जयराम