शिमला: बुधवार को राजधानी शिमला में कोरोना का एक मामला सामने आया है. तमिलनाडु से लौटा 24 साल का छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह युवक आईजीएमसी में पीजी मेडिकल का छात्र है, जो इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में था.
युवक 23 जून को तमिलनाडु से लौटा था. यह मूलरूप से तमिलनाडु का ही रहने वाला है. बुधवार को आईजीएमसी में सैंपल की जांच में इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. डीसी शिमला अमित कश्यप ने मामले की पुष्टि की है.
नए मामले के साथ शिमला में कोरोना संक्रमण के अब कुल मामले 41 हो गए हैं, जिनमें से 16 मामले एक्टिव हैं, जबकि 21 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है.
शिमला में 2 मरीजों की कोरोना महामारी से मौत हो गई है. अगर पूरे राज्य की बात करें तो प्रदेश में 960 मामले हैं, जिसमें 336 एक्टिव मरीज हैं, जबकि अबतक कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
शिमला में बढ़ते मामलों पर लोगों में भी डर का माहौल है. लोग घरों से कम बाहर निकल रहे है और जरूरी होने पर ही बाहर निकल रहे है. बाजारों में भी प्रशासन की ओर से दुकानों को खोलने की इजाजत बेशक दी गई है, लेकिन लोग बाजारों में नहीं पंहुच रहे हैं.
वहीं, सरकार की ओर से जारी नियमों का लोग पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में सरकार व जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जरूरी सामान की अपूर्ती घरों पर ही की जा रही है. घरों से बाहर लोग मास्क लगाकर ही निकल रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का लोग विशेष ख्याल रख रहे हैं. हालांकि लोग सार्वजनिक बसों में सफर करने से परहेज कर रहे हैं. बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग परिवहन सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं.