ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए सुजाय सूर्यमन ने दिए 2 हजार रुपये, भाषण प्रतियोगिता में जीती थी राशि - सुजाय सूर्यमन न्यूज

शिमला के एक किशोर ने पांच साल पहले भाषण प्रतियोगिता जीतने पर इनाम में मिले दो हजार रुपये श्री राम मंदिर के लिए दान कर दिए. इन दिनों राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी में व्यस्त 17 वर्षीय सुजाय का कहना है कि खुशी होने का यह दूसरा अवसर है. पहला जब इनाम मिला और दूसरा अब जब यह पुरस्कार श्रीराम मंदिर का अंश बनेगा.

Sujay Suryaman News, सुजाय सूर्यमन न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 10:17 PM IST

शिमला: जिला शिमला के एक किशोर ने पांच साल पहले भाषण प्रतियोगिता जीतने पर इनाम में मिले दो हजार रुपये श्री राम मंदिर के लिए दान कर दिए. शिमला निवासी सुजाय सूर्यमन ने पुरस्कार की राशि को पांच साल तक संभाल कर रखा. सुजाय ने कहा कि आठवीं कक्षा में भाषण प्रतियोगिता में जीते पुस्कार को इस नेक काम में देकर वह प्रसन्न हैं.

इन दिनों राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी में व्यस्त 17 वर्षीय सुजाय का कहना है कि खुशी होने का यह दूसरा अवसर है. पहला जब इनाम मिला और दूसरा अब जब यह पुरस्कार श्रीराम मंदिर का अंश बनेगा.

सुजाय के पिता हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में प्रोफेसर हैं

2016 में सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) की ओर से आयोजित भाषण प्रतियोगिता उन्होंने हिस्सा लिया था और प्रथम पुरस्कार के रूप में यह राशि मिली. उन्होंने पांच-पांच सौ के चार नोट सहेज कर रखे थे. वहीं, राशि संग्रहण के दौरान संघ प्रचार प्रमुख महिंद्र प्रसाद व विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नीरज दौनेरिया भी मौजूद रहें. सुजाय के पिता शशि धीमान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में प्रोफेसर हैं.

ये भी पढ़ें- 24 फरवरी को मंडी आएंगे सीएम जयराम, IIT के 12वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

शिमला: जिला शिमला के एक किशोर ने पांच साल पहले भाषण प्रतियोगिता जीतने पर इनाम में मिले दो हजार रुपये श्री राम मंदिर के लिए दान कर दिए. शिमला निवासी सुजाय सूर्यमन ने पुरस्कार की राशि को पांच साल तक संभाल कर रखा. सुजाय ने कहा कि आठवीं कक्षा में भाषण प्रतियोगिता में जीते पुस्कार को इस नेक काम में देकर वह प्रसन्न हैं.

इन दिनों राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी में व्यस्त 17 वर्षीय सुजाय का कहना है कि खुशी होने का यह दूसरा अवसर है. पहला जब इनाम मिला और दूसरा अब जब यह पुरस्कार श्रीराम मंदिर का अंश बनेगा.

सुजाय के पिता हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में प्रोफेसर हैं

2016 में सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) की ओर से आयोजित भाषण प्रतियोगिता उन्होंने हिस्सा लिया था और प्रथम पुरस्कार के रूप में यह राशि मिली. उन्होंने पांच-पांच सौ के चार नोट सहेज कर रखे थे. वहीं, राशि संग्रहण के दौरान संघ प्रचार प्रमुख महिंद्र प्रसाद व विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नीरज दौनेरिया भी मौजूद रहें. सुजाय के पिता शशि धीमान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में प्रोफेसर हैं.

ये भी पढ़ें- 24 फरवरी को मंडी आएंगे सीएम जयराम, IIT के 12वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.