ETV Bharat / state

HPMC CA Store: एचपीएमसी सीए स्टोर में सेब रखने के रेट तय, एक क्लिक पर जानें रेट

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 3:56 PM IST

सेब सीजन को देखते हुए HPMC ने सीए स्टोर में सेब स्टोरेज के रेट भी तय कर दिए हैं. हिमाचल में 7 सीए स्टोर हैं. सेब स्टोर करने के लिए दाम क्या रहेंगे ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (HPMC fixes apple storage rate in Himachal).

HPMC fixes apple storage rate in Himachal
HPMC सीए स्टोर में सेब रखने के रेट तय

शिमला: सरकार ने बागवानों को सेब स्टोर करने की सीए स्टोर की सुविधाएं दी हैं. सरकारी उपक्रम हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (एचपीएमसी) के तहत इसके लिए सीए स्टोर बनाए गए हैं, जहां बागवान अपने सेब को स्टोर कर सकते हैं. इस तरह मार्केट में दाम बढ़ने पर बागवान यहां सेब निकालकर ऊंचे दामों पर बेच सकते हैं. सरकार न्यूनतम दरों पर बागवानों को यहां अपना सेब रखने की सुविधा दे रही है, ताकि सभी बागवान इसका लाभ उठा सके. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 7 सीए स्टोर हैं.

सेब सीजन को देखते हुए एचपीएमसी ने सीए स्टोर में सेब स्टोरेज के रेट भी तय कर दिए हैं. एचपीएमसी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि जो किसान स्वयं के डिब्बे अथवा क्रेट में सेब रखेंगे उनके लिए 1.60 रुपये प्रति किलोग्राम प्रतिमाह रेट तय किए गए हैं. वहीं, जो सेब उत्पादक एचपीएमसी द्वारा प्रदान किए गए डिब्बे एवं क्रेट्स का उपयोग करना चाहते हैं, उनके लिए यह रेट 1.70 रुपये प्रति किलोग्राम प्रतिमाह रहेगा. उन्होंने कहा कि निगम का लक्ष्य बेहतर स्टोरेज सुनिश्चित करते हुए बेहतर विकल्पों के साथ सेब उत्पादकों का सुविधा देना है.

निजी फर्मों के लिए 1.90 रुपए प्रति किलो रेट तय: सेब व्यापार के क्षेत्र में काम करने वाली निजी कंपनियों और फर्मों को सेब को अपने खुद के डिब्बे या क्रेट्स में रखने की सुविधा 1.90 प्रति किलोग्राम प्रतिमाह के रेट से मिलेगी. इसके अलावा, जो निगम के डिब्बे या क्रेट्स में सेब रखेंगे, उनके लिए 2.00 रुपये प्रति किलोग्राम प्रतिमाह का रेट निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि एचपीएमसी यह सुनिश्चित कर रही है कि सेब की ताजगी और उच्च गुणवत्ता वाली स्टोरेज सुविधा बागवानों को मिले.

प्रवक्ता ने कहा कि स्टोरेज प्रक्रिया को और अधिक कारगर बनाने के लिए यह निर्देश दिए गए हैं कि निगम के सभी सीए स्टोरों में सेब के भंडारण के लिए केवल क्रेट या डिब्बे का इस्तेमाल किया जाए. उन्होंने कहा कि निगम के प्रयासों से सेब उत्पादकों को बेहतर स्टोरेज की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि एचपीएमसी सेब उत्पादकों, निजी कंपनियों और फर्मों सहित सभी स्टेक होल्डरों के लिए एक निष्पक्ष और लाभकारी व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Himachal Apple Crop : इस साल आपको महंगा मिलेगा सेब, वजह परेशान करने वाली है

शिमला: सरकार ने बागवानों को सेब स्टोर करने की सीए स्टोर की सुविधाएं दी हैं. सरकारी उपक्रम हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (एचपीएमसी) के तहत इसके लिए सीए स्टोर बनाए गए हैं, जहां बागवान अपने सेब को स्टोर कर सकते हैं. इस तरह मार्केट में दाम बढ़ने पर बागवान यहां सेब निकालकर ऊंचे दामों पर बेच सकते हैं. सरकार न्यूनतम दरों पर बागवानों को यहां अपना सेब रखने की सुविधा दे रही है, ताकि सभी बागवान इसका लाभ उठा सके. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 7 सीए स्टोर हैं.

सेब सीजन को देखते हुए एचपीएमसी ने सीए स्टोर में सेब स्टोरेज के रेट भी तय कर दिए हैं. एचपीएमसी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि जो किसान स्वयं के डिब्बे अथवा क्रेट में सेब रखेंगे उनके लिए 1.60 रुपये प्रति किलोग्राम प्रतिमाह रेट तय किए गए हैं. वहीं, जो सेब उत्पादक एचपीएमसी द्वारा प्रदान किए गए डिब्बे एवं क्रेट्स का उपयोग करना चाहते हैं, उनके लिए यह रेट 1.70 रुपये प्रति किलोग्राम प्रतिमाह रहेगा. उन्होंने कहा कि निगम का लक्ष्य बेहतर स्टोरेज सुनिश्चित करते हुए बेहतर विकल्पों के साथ सेब उत्पादकों का सुविधा देना है.

निजी फर्मों के लिए 1.90 रुपए प्रति किलो रेट तय: सेब व्यापार के क्षेत्र में काम करने वाली निजी कंपनियों और फर्मों को सेब को अपने खुद के डिब्बे या क्रेट्स में रखने की सुविधा 1.90 प्रति किलोग्राम प्रतिमाह के रेट से मिलेगी. इसके अलावा, जो निगम के डिब्बे या क्रेट्स में सेब रखेंगे, उनके लिए 2.00 रुपये प्रति किलोग्राम प्रतिमाह का रेट निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि एचपीएमसी यह सुनिश्चित कर रही है कि सेब की ताजगी और उच्च गुणवत्ता वाली स्टोरेज सुविधा बागवानों को मिले.

प्रवक्ता ने कहा कि स्टोरेज प्रक्रिया को और अधिक कारगर बनाने के लिए यह निर्देश दिए गए हैं कि निगम के सभी सीए स्टोरों में सेब के भंडारण के लिए केवल क्रेट या डिब्बे का इस्तेमाल किया जाए. उन्होंने कहा कि निगम के प्रयासों से सेब उत्पादकों को बेहतर स्टोरेज की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि एचपीएमसी सेब उत्पादकों, निजी कंपनियों और फर्मों सहित सभी स्टेक होल्डरों के लिए एक निष्पक्ष और लाभकारी व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Himachal Apple Crop : इस साल आपको महंगा मिलेगा सेब, वजह परेशान करने वाली है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.