ETV Bharat / state

CM जयराम में है अनुभव की कमी, कठिन समय में पूर्व मुख्यमंत्रियों से लें सलाह: विक्रमादित्य सिंह

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश के पूर्व तीन मुख्यमंत्रियों से सलाह लेने की नसीहत दी है. साथ ही विक्रमादित्य ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में अनुभव की कमी है. इसके अलावा सीएम जयराम पर भेदभाव के आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के विधायकों के साथ एक बार भी मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात तक नहीं की है.

Vikramaditya Singh on cm jairam
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में अनुभव की कमी होने की बात कही है
author img

By

Published : May 28, 2020, 7:55 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण के चलते आर्थिक संकट से उभरने के लिए कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश के पूर्व तीन मुख्यमंत्रियों से सलाह लेने की नसीहत दी है. विक्रमादित्य ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में अनुभव की कमी है.

सुबह सरकार फैसला लेती है तो शाम तक उसी फैसले को वापस ले लेती है. सरकार में अधिकारी हावी हैं. जबकि प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अर्थव्यवस्था भी संकट के दौर से गुजर रही है. मुख्यमंत्री जयराम को चाहिए कि वे राजनीति से ऊपर उठ कर तीनों अनुभवी नेता वीरभद्र सिंह, प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार से बात करें.

वीडियो.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विपक्ष को राजनीति न करने की नसीहत दे रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री खुद राजनीति कर रहे हैं. सीएम अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष के विधायकों के साथ एक बार भी मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात तक नहीं की है. इससे जाहिर है कि मुख्यमंत्री पार्टी लाइन पर ही काम कर रहे हैं. जबकि ऐसे संकट के समय मुख्यमंत्री को किसी के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए.

विक्रमादित्य ने कहा कि हिमाचल में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार को एहतियात बरतनी चाहिए जिससे कोरोना के मामले बढ़ने से रोका जा सके. इसके अलावा सरकार कोविड फंड को लेकर भी श्वेत पत्र जारी करे ताकि पारदर्शिता बनी रहे.

पढ़ें: बिंदल का इस्तीफा BJP के भीतर अंतर्कलह से ध्यान हटाने असफल प्रयास- वीरभद्र सिंह

पढ़ें: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के हाथ लगा 'बटेर'

शिमला: कोरोना संक्रमण के चलते आर्थिक संकट से उभरने के लिए कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश के पूर्व तीन मुख्यमंत्रियों से सलाह लेने की नसीहत दी है. विक्रमादित्य ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में अनुभव की कमी है.

सुबह सरकार फैसला लेती है तो शाम तक उसी फैसले को वापस ले लेती है. सरकार में अधिकारी हावी हैं. जबकि प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अर्थव्यवस्था भी संकट के दौर से गुजर रही है. मुख्यमंत्री जयराम को चाहिए कि वे राजनीति से ऊपर उठ कर तीनों अनुभवी नेता वीरभद्र सिंह, प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार से बात करें.

वीडियो.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विपक्ष को राजनीति न करने की नसीहत दे रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री खुद राजनीति कर रहे हैं. सीएम अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष के विधायकों के साथ एक बार भी मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात तक नहीं की है. इससे जाहिर है कि मुख्यमंत्री पार्टी लाइन पर ही काम कर रहे हैं. जबकि ऐसे संकट के समय मुख्यमंत्री को किसी के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए.

विक्रमादित्य ने कहा कि हिमाचल में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार को एहतियात बरतनी चाहिए जिससे कोरोना के मामले बढ़ने से रोका जा सके. इसके अलावा सरकार कोविड फंड को लेकर भी श्वेत पत्र जारी करे ताकि पारदर्शिता बनी रहे.

पढ़ें: बिंदल का इस्तीफा BJP के भीतर अंतर्कलह से ध्यान हटाने असफल प्रयास- वीरभद्र सिंह

पढ़ें: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के हाथ लगा 'बटेर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.