ETV Bharat / state

एक साल बाद सिरे चढ़ी जयराम सरकार के पहले बजट की घोषणा, 36 स्कूल्स में खुलेगी लैंग्वेज लैब - लैंग्वेज लैब

जयराम सरकार के पहले बजट में की गई लैंग्वेज लैब खोलने की घोषणा को अब पूरा किया जा रहा है. प्रदेश के 36 स्कूलों में लैंग्वेज लैब खोलने की घोषणा की थी. दूसरा बजट पेश होने के बाद शिक्षा विभाग इस योजना को हकीकत में बदलने में जुट गया है.

HIMACHAL EDUCATION BOARD
author img

By

Published : Feb 17, 2019, 3:16 PM IST

शिमला: जयराम सरकार के पहले बजट में की गई लैंग्वेज लैब खोलने की घोषणा को अब पूरा किया जा रहा है. प्रदेश के 36 स्कूलों में लैंग्वेज लैब खोलने की घोषणा की थी. दूसरा बजट पेश होने के बाद शिक्षा विभाग इस योजना को हकीकत में बदलने में जुट गया है.
शिक्षा विभाग ने लैंग्वेज लैब के लिए टैंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब जल्द ही प्रदेश के12 जिलों के तय स्कूलों में स्थापित कर छात्रों को इंग्लिश बोलने के लिए ट्रेंड किया जाएगा. इन लैंग्वेज लैब के माध्यम से बच्चों के सॉफ्ट स्किल्स को सुधारा जाएगा ओर सॉफ्टवेयर के माध्यम से बच्चों को इंग्लिश लैंग्वेज की बारीकियों से अवगत करवाया जाएगा.


undefined
विभाग की यह पहली चरण की प्रक्रिया 36 स्कूलों में होने के बाद प्रदेश के अन्य स्कूलों में भी इन्हें स्थापित किया जाना है लेकिन अभी तक पहले चरण के लिए तय स्कूलों में भी यह लैब्स स्थापित ही नहीं हो पाई है.
सरकार का प्रेदश के सरकारी स्कूलों में इन लैंग्वेज लैब्स को स्थापित करने के पीछे का उद्देश्य यही है कि सरकारी स्कूलों में भी छात्रो में अंग्रेजी के सॉफ्ट स्किल सही तरीके से विकसित हो सकें. सरकारी स्कूल के छात्र भी निजी स्कूल के छात्रों की तरह ही अंग्रेजी बोल सके और उनका मुकाबला कर सके.
सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक आशीष कोहली का मामले को लेकर कहना है कि विभाग ने 36 स्कूलों में लैंग्वेज लैब खोलने से जुड़ी फॉर्मेलिटी पूरी कर ली है . अब जल्द ही इन्हें तय किए गए सभी स्कूलों में खोला जाएगा.
इन स्कूल्स में स्थापित होंगे लैंग्वेज लैब
प्रदेश के जिन स्कूलों में यह लैंग्वेज लैब स्थापित की जानी है उसमें जिला शिमला में लालपानी, बालूगंज, क्यार कोटि,केलवी,जिला बिलासपुर में दसलेहड़ा, घुमारवीं, बंदला, जिला चंबा में भरमौर, हिमगिरि, किहार, जिला हमीरपुर में बड़सर,बीड बघेरा,हमीरपुर, जिला कांगड़ा में जसूर,ज्वालामुखी, रेहन,देहन, दारंग, जमानबाद,जिला किन्नौर में उरनी, जिला कुल्लू में मोहल,फोजल, लुहरी,जिला मंडी में करसोग, बागा चनोगी, भुगरोटू, गडागुसाई, जिला सिरमौर में बासनी, मोगीनन्द, बकरास, जिला सोलन में भोजनगर, सायरी, बथलांग और जिला ऊना मद बढेरा, कुठरकला, अंदौरा स्कूल शामिल है, जहां यह लैंग्वेज लैब स्थापित की जानी है.

शिमला: जयराम सरकार के पहले बजट में की गई लैंग्वेज लैब खोलने की घोषणा को अब पूरा किया जा रहा है. प्रदेश के 36 स्कूलों में लैंग्वेज लैब खोलने की घोषणा की थी. दूसरा बजट पेश होने के बाद शिक्षा विभाग इस योजना को हकीकत में बदलने में जुट गया है.
शिक्षा विभाग ने लैंग्वेज लैब के लिए टैंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब जल्द ही प्रदेश के12 जिलों के तय स्कूलों में स्थापित कर छात्रों को इंग्लिश बोलने के लिए ट्रेंड किया जाएगा. इन लैंग्वेज लैब के माध्यम से बच्चों के सॉफ्ट स्किल्स को सुधारा जाएगा ओर सॉफ्टवेयर के माध्यम से बच्चों को इंग्लिश लैंग्वेज की बारीकियों से अवगत करवाया जाएगा.


undefined
विभाग की यह पहली चरण की प्रक्रिया 36 स्कूलों में होने के बाद प्रदेश के अन्य स्कूलों में भी इन्हें स्थापित किया जाना है लेकिन अभी तक पहले चरण के लिए तय स्कूलों में भी यह लैब्स स्थापित ही नहीं हो पाई है.
सरकार का प्रेदश के सरकारी स्कूलों में इन लैंग्वेज लैब्स को स्थापित करने के पीछे का उद्देश्य यही है कि सरकारी स्कूलों में भी छात्रो में अंग्रेजी के सॉफ्ट स्किल सही तरीके से विकसित हो सकें. सरकारी स्कूल के छात्र भी निजी स्कूल के छात्रों की तरह ही अंग्रेजी बोल सके और उनका मुकाबला कर सके.
सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक आशीष कोहली का मामले को लेकर कहना है कि विभाग ने 36 स्कूलों में लैंग्वेज लैब खोलने से जुड़ी फॉर्मेलिटी पूरी कर ली है . अब जल्द ही इन्हें तय किए गए सभी स्कूलों में खोला जाएगा.
इन स्कूल्स में स्थापित होंगे लैंग्वेज लैब
प्रदेश के जिन स्कूलों में यह लैंग्वेज लैब स्थापित की जानी है उसमें जिला शिमला में लालपानी, बालूगंज, क्यार कोटि,केलवी,जिला बिलासपुर में दसलेहड़ा, घुमारवीं, बंदला, जिला चंबा में भरमौर, हिमगिरि, किहार, जिला हमीरपुर में बड़सर,बीड बघेरा,हमीरपुर, जिला कांगड़ा में जसूर,ज्वालामुखी, रेहन,देहन, दारंग, जमानबाद,जिला किन्नौर में उरनी, जिला कुल्लू में मोहल,फोजल, लुहरी,जिला मंडी में करसोग, बागा चनोगी, भुगरोटू, गडागुसाई, जिला सिरमौर में बासनी, मोगीनन्द, बकरास, जिला सोलन में भोजनगर, सायरी, बथलांग और जिला ऊना मद बढेरा, कुठरकला, अंदौरा स्कूल शामिल है, जहां यह लैंग्वेज लैब स्थापित की जानी है.
Intro:प्रदेश के स्कूलों में छात्रों के इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स को सुधारा जा सके और छात्र फर्राटेदार इंग्लिश बोल सके इसके लिए प्रदेश के 36 स्कूलों में लैंग्वेज लैब खोलने की घोषणा प्रदेश सरकार ने अपने पहले बजट में कई थी। सरकार ने अपना दूसरा बजट भी पेश कर दिया है लेकिन अभी तक पहले बजट में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए घोषित की गई योजनाएं ही पूरी नहीं हो पाई है। पहले बजट में जो यह 36 लैंग्वेज लैब स्कूलों को दी गई है उन्हें स्थापित करने की प्रक्रिया अब शिक्षा विभाग पुरी कर रहा है। इन लैंग्वेज लैब के लिए टैंडर की प्रक्रिया विभाग ने कर ली है और अब जल्द ही इन्हें तय स्कूलों में स्थापित कर छात्रों को इंग्लिश बोलने के लिए ट्रेंड किया जाएगा।


Body:इन लैंग्वेज लैब के माध्यम से बच्चों के सॉफ्ट स्किल्स को सुधारा जाएगा ओर सॉफ्टवेयर के माध्यम से बच्चों को इंग्लिश लैंग्वेज की बारीकियों से अवगत करवाया जाएगा। विभाग की यह पहली चरण की प्रक्रिया 36 स्कूलों में होने के बाद प्रदेश के अन्य स्कूलों में भी इन्हें स्थापित किया जाना है लेकिन अभी तक पहले चरण के लिए तय स्कूलों में भी यह लैब्स स्थापित ही नहीं हो पाई है। सरकार का प्रेदश के सरकारी स्कूलों में इन लैंग्वेज लैब्स को स्थापित करने के पीछे का उद्देश्य यही है कि सरकारी स्कूलों में भी छात्रो में अंग्रेजी के सॉफ्ट स्किल सही तरीके से विकसित हो सकें। सरकारी स्कूल के छात्र भी निजी स्कूल के छात्रों की तरह ही अंग्रेजी बोल सके और उनका मुकाबला कर सके। इसी उद्देश्य से लैंग्वेज लैब खोलने की योजना सरकार ने अपने पिछले बजट में शामिल की थी।


Conclusion:सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक आशीष कोहली का मामले को लेकर कहना है कि विभाग ने 36 स्कूलों में लैंग्वेज लैब खोलने से जुड़ी फॉर्मेलिटी पूरी कर ली है । अब जल्द ही इन्हें तय किए गए सभी स्कूलों में खोला जाएगा। विभाग को लैंग्वेज लैब खोलने को लेकर टेंडर करने की प्रक्रिया में समय लगा जिसकी वजह से देरी इन्हें खोलने में हुई है लेकिन अब जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।
प्रदेश के जिन स्कूलों में यह लैंग्वेज लैब स्थापित की जानी है उसमें जिला शिमला में लालपानी, बालूगंज, क्यार कोटि,केलवी,जिला बिलासपुर में दसलेहड़ा, घुमारवीं, बंदला, जिला चंबा में भरमौर, हिमगिरि, किहार, जिला हमीरपुर में बड़सर,बीड बघेरा,हमीरपुर, जिला कांगड़ा में जसूर,ज्वालामुखी, रेहन,देहन, दारंग, जमानबाद,जिला किन्नौर में उरनी, जिला कुल्लू में मोहल,फोजल, लुहरी,जिला मंडी में करसोग, बागा चनोगी, भुगरोटू, गडागुसाई, जिला सिरमौर में बासनी, मोगीनन्द, बकरास, जिला सोलन में भोजनगर,सायरी,बथलांग ओर जिला ऊना मद बढेरा, कुठरकला,अंदौरा स्कूल शामिल है जहां यह लैंग्वेज लैब स्थापित की जानी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.