शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में यूरोलॉजी विभाग के एचओडी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने विभाग के सभी स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया है. क्वारंटीन किए गए स्टाफ में 6 डॉक्टर समेत 15 अन्य लोग शामिल है. इनमें विभाग में ड्यूटी कर रहीं नर्सें और सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार इन सभी का प्रशासन जल्द ही कोरोना टेस्ट करवाएगा. एचओडी के पॉजिटिव आने से आईजीएमसी के स्टाफ सहित मरीजों को भी दिक्कतें आनी शुरू हो गई हैं. बुधवार को यूरोलॉजी के मरीजों को सर्जरी में उपचार करवाने भेजा गया.
एचओडी के संपर्क में स्टाफ के अलावा आए लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है. आईजीएमसी में बार-बार आ रहे कोरोना पॉजिटिव के मामलों को देखते हुए प्रशासन अब सतर्क हो गया है. अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों को कोरोना से बचाने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं.
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने यूरोलॉजी विभाग में आने वाले मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं आने दी जा रही है. उन्हें दूसरे विभाग में भेजा जा रहा है.
गौरतलब है कि आईजीएमसी में यूरोलॉजी विभाग के एचओडी पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद बुधवार को ओपीडी नहीं लगी. इसके बाद पूरे ओपीडी और वार्ड को सेनिटाइज किया गया. यहां तक की सफाई कर्मी भी अपने स्तर पर सेनिटाइज करते रहे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मंगलवार को कोविड के 139 नए मामले, चार संक्रमितों की हुई मौत