शिमला: प्रदेश में दिव्यांगजनों को हर क्षेत्र में विकास के अवसर मिल सकेंगे. राज्य में दृष्टिबाधित व अन्य दिव्यांग विद्यार्थियों को खेलों में समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खेल नीति मे संशोधन किया जाएगा. ये घोषणा खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिमला में आयोजित वन महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए की.
गोविंद सिंह ने दिव्यांग विद्यार्थियों और युवाओं को समान भागीदारी देने के लिए राज्य की युवा नीति और खेल नीति में संशोधन करने की घोषणा की.
गोविंद ठाकुर ने पहला पौधा पूर्व विदेश मंत्री स्व. सुषमा स्वराज की स्मृति में रोपते हुए कहा कि ये वन महोत्सव उनकी स्मृति को समर्पित है. उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित व अन्य दिव्यांग व्यक्ति समाज में समान योगदान कर सकते हैं बशर्ते उन्हें इसके लिए पूरा मौका दिया जाए.
ये भी पढे़ं-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में भुट्टिको उत्पाद की धूम, डीसी ऋचा वर्मा ने बांधे तारीफ के पुल
वन मंत्री ने इस अवसर पर विख्यात गायिका और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की दृष्टिबाधित विद्यार्थी मुस्कान को शाल व हिमाचली टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया.
ये भी पढे़ं-ब्यास नदी में गिरी कार, 2 युवक बीच नदी में फंसे