शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू में सख्ती कर दी गई है. अब प्रदेश में जरूरी व आवश्यक सामग्री की दुकान केवल 3 घंटे के लिए ही खुल रही हैं. लोग कड़ाई से नियमों का पालन करें इसके लिए शिमला पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है.
3 घंटे के लिए खुलेंगी दुकान
राजधानी शिमला में इस समय को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए रखा गया है. समय की यह बंदिश औषधि केंद्र यानी केमिस्ट के लिए नहीं है. लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने औषधि केंद्रों को यह छूट दे रखी है. जगह-जगह पर पुलिस लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रही है.
ईटीवी भारत से एएसपी सुशील शर्मा की खास बातचीत
कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस की जिम्मेदारी कई गुना बढ़ गई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिमला के एएसपी सुशील शर्मा ने कहा कि शिमला पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. लगातार लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रही है, लेकिन बावजूद इसके जो लोग नहीं मान रहे पुलिस उन पर कार्रवाई भी कर रही है.
कोरोना के दौरान 260 जवान संक्रमित
कोरोना संक्रमण में से बचाव के लिए पुलिस लगातार काम में जुटी हुई है. कोरोना ड्यूटी के दौरान शिमला पुलिस के करीब 260 जवान संक्रमित भी हुए. इनमें करीब 190 जवान स्वस्थ हो चुके हैं और 50 जवानों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रवक्ता ने जताया कोरोना वॉरियर्स का आभार, सरकार की व्यवस्थाओं को बताया विफल