ETV Bharat / state

प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष अभियान, मुख्य सचिव ने की अधिकारियों से बैठक - विशेष अभियान की शुरुआत

प्रदेश में नशे के खिलाफ 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2019 तक एक विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है.

मुख्य सचिव ने बुलाई बैठक
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 8:23 PM IST

शिमला: प्रदेश में नशे के खिलाफ 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2019 तक एक विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है. इस अभियान को लेकर राजधानी शिमला में शुक्रवार को मुख्य सचिव डॉ.श्रीकान्त बाल्दी ने एक बैठक का आयोजन किया.

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य सरकार प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है. विभिन्न विभाग नशे के संबंध में पहले से ही कई कार्यक्रम व गतिविधियों को चला रहे हैं. डॉ.श्रीकान्त बाल्दी ने कहा कि प्रदेश में नशा युवाओं को विशेष रूप से प्रभावित कर रहा है, जिसके लिए सभी लोगों को नशे के खिलाफ अभियान चलाना होगा.

बता दें कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को इस अभियान के लिए नोडल विभाग बनाया गया है. इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, युवा सेवाएं एवं खेल, गृह, पुलिस विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्रॉस सोसायटी और नेहरू युवा केन्द्र संगठन ने हिस्सा लिया

शिमला: प्रदेश में नशे के खिलाफ 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2019 तक एक विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है. इस अभियान को लेकर राजधानी शिमला में शुक्रवार को मुख्य सचिव डॉ.श्रीकान्त बाल्दी ने एक बैठक का आयोजन किया.

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य सरकार प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है. विभिन्न विभाग नशे के संबंध में पहले से ही कई कार्यक्रम व गतिविधियों को चला रहे हैं. डॉ.श्रीकान्त बाल्दी ने कहा कि प्रदेश में नशा युवाओं को विशेष रूप से प्रभावित कर रहा है, जिसके लिए सभी लोगों को नशे के खिलाफ अभियान चलाना होगा.

बता दें कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को इस अभियान के लिए नोडल विभाग बनाया गया है. इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, युवा सेवाएं एवं खेल, गृह, पुलिस विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्रॉस सोसायटी और नेहरू युवा केन्द्र संगठन ने हिस्सा लिया

Intro:प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष अभियान: मुख्य सचिव

प्रदेश में नशे के खिलाफ 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर, 2019 तक एक माह का विशेष अभियान चलाया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को इस अभियान का नोडल विभाग बनाया गया है। मुख्य सचिव डाॅ. श्रीकान्त बाल्दी ने आज यहां इस अभियान के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, युवा सेवाएं एवं खेल, गृह, पुलिस विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्राॅस सोसायटी तथा नेहरू युवा केन्द्र संगठन के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।
Body:उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य सरकार प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। विभिन्न विभागों द्वारा इस सम्बन्ध में पहले से ही कई कार्यक्रम व गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नशा समाज को विशेषकर युवाओं को विशेष रूप से प्रभावित करता है तथा सभी लोगों को मिलजुल कर नशे के खिलाफ अभियान चलाना होगा ताकि इस बुराई को समाज से जड़ से उखाड़ा जा सके।

Conclusion:बैठक में उपस्थित सभी विभागों के प्रतिनिधियों को इस अभियान की समय पर तैयारी करने तथा विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियां निर्धारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस विभाग को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नशे के व्यापार पर रोक लगाने की दिशा में और भी कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा युवा सेवाएं एवं खेल विभाग को समाज में नशे की आदत से छुटकारा पाने और विकासात्मक गतिविधियों में शामिल होने में लोगों में जागरूकता लाने के प्रयास किए जाने चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.