शिमला: प्रदेश में नशे के खिलाफ 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2019 तक एक विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है. इस अभियान को लेकर राजधानी शिमला में शुक्रवार को मुख्य सचिव डॉ.श्रीकान्त बाल्दी ने एक बैठक का आयोजन किया.
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य सरकार प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है. विभिन्न विभाग नशे के संबंध में पहले से ही कई कार्यक्रम व गतिविधियों को चला रहे हैं. डॉ.श्रीकान्त बाल्दी ने कहा कि प्रदेश में नशा युवाओं को विशेष रूप से प्रभावित कर रहा है, जिसके लिए सभी लोगों को नशे के खिलाफ अभियान चलाना होगा.
बता दें कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को इस अभियान के लिए नोडल विभाग बनाया गया है. इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, युवा सेवाएं एवं खेल, गृह, पुलिस विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्रॉस सोसायटी और नेहरू युवा केन्द्र संगठन ने हिस्सा लिया