ETV Bharat / state

कोरोना को हरा ड्यूटी पर लौटे SP मोहित चावला, लोगों से की वैक्सीनेशन करवाने की अपील

ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आए शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना को मात देने के बाद मोहित चावला ने सोमवार से कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने सभी लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.

sp mohit chawla
फोटो
author img

By

Published : May 11, 2021, 3:08 PM IST

शिमलाः ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आए शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना को मात देने के बाद मोहित चावला ने सोमवार से कार्यभार संभाल लिया है. मोहित चावला अप्रैल महीने में कोरोना की चपेट में आने के बाद से होम आइसोलेशन में थे. नोहित चावला के होम आइसोलेशन पीरियड के दौरान शिमला पुलिस की कमान मोनिका भूटंगरू संभाले हुई थी.

लोगों से नियमों के पालन की अपील
कोरोना को मात देने के बाद शिमला के एसपी मोहित चावला ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने सभी लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. मोहित चावला ने कहा कि कोरोना किसी को भी हो सकता है. ऐसे में सभी को जरूरत है कि नियमों का सही तरह पालन किया जाए.

वैक्सीनेशन करवाने की अपील
चावला ने सभी लोगों से अपील की है कि बारी आने पर सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं. वैक्सीनेशन से ही संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि वैक्सीन लगवाई जाए. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. लोगों को इस विषय में किसी प्रकार का भय और शंका करने की जरूरत नहीं है.

शिमला में ड्यूटी के दौरान अब तक 260 जवान संक्रमित
बता दें कि कोरोना काल के दौरान ड्यूटी देते हुए शिमला पुलिस के करीब 260 जवान संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 207 जवान स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौट चुके हैं, जबकि बाकी बचे जवानों का इलाज चल रहा है.

96% का हुआ वैक्सीनशन
शिमला पुलिस में करीब 1700 जवान फ्रंटलाइन पर ड्यूटी दे रहे हैं. इनमें 1600 से अधिक जवानों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. जल्द ही इन जवानों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- WHO की मुख्य वैज्ञानिक ने कहा, भारत में कोविड-19 के बढ़ते आंकड़े चिंताजनक

शिमलाः ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आए शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना को मात देने के बाद मोहित चावला ने सोमवार से कार्यभार संभाल लिया है. मोहित चावला अप्रैल महीने में कोरोना की चपेट में आने के बाद से होम आइसोलेशन में थे. नोहित चावला के होम आइसोलेशन पीरियड के दौरान शिमला पुलिस की कमान मोनिका भूटंगरू संभाले हुई थी.

लोगों से नियमों के पालन की अपील
कोरोना को मात देने के बाद शिमला के एसपी मोहित चावला ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने सभी लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. मोहित चावला ने कहा कि कोरोना किसी को भी हो सकता है. ऐसे में सभी को जरूरत है कि नियमों का सही तरह पालन किया जाए.

वैक्सीनेशन करवाने की अपील
चावला ने सभी लोगों से अपील की है कि बारी आने पर सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं. वैक्सीनेशन से ही संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि वैक्सीन लगवाई जाए. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. लोगों को इस विषय में किसी प्रकार का भय और शंका करने की जरूरत नहीं है.

शिमला में ड्यूटी के दौरान अब तक 260 जवान संक्रमित
बता दें कि कोरोना काल के दौरान ड्यूटी देते हुए शिमला पुलिस के करीब 260 जवान संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 207 जवान स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौट चुके हैं, जबकि बाकी बचे जवानों का इलाज चल रहा है.

96% का हुआ वैक्सीनशन
शिमला पुलिस में करीब 1700 जवान फ्रंटलाइन पर ड्यूटी दे रहे हैं. इनमें 1600 से अधिक जवानों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. जल्द ही इन जवानों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- WHO की मुख्य वैज्ञानिक ने कहा, भारत में कोविड-19 के बढ़ते आंकड़े चिंताजनक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.