ETV Bharat / state

IGMC कैंटिन के समोसे में निकला साबुन, डॉक्टरों ने की शिकायत

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी की कैंटीन में समोसे से साबुन निकला. इसको लेकर डॉक्टरों ने नारजगी जताकर शिकायत की. डॉक्टरों का कहना है कि इसके पहले भी कई बार कॉकरोच निकल चुके,शिकायत करने के बावजूद कुछ नहीं किया गया.वहीं आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया शिकायत के बाद जांच की जा रही है.

Soap in samosas in IGMC canteen
समोसे में साबुन
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 9:29 PM IST

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालआईजीएमसी में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया. यहां कैंटीन में समोसे से साबुन निकला. डॉक्टरों ने इसको लेकर नाराजगी जताई. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा पहली बार नही हुआ. पहले भी कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं किया गया. डॉक्टरों ने बताया उन्होंने इस मामले की शिकायत अस्पताल के एमएस डॉक्टर जनकराज से की है.

डॉक्टरों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार कैंटीन में खाने के दौरान खाने से कॉकरोच निकले. 15-15 घंटे ड्यूटी देने के बावजूद कैंटीन में गंदगी परोसी जाती है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से कैंटीन संचालक के खिलाफ कदम उठाने की बात कही. आईजीएमसी में कैंटीन का संचालन निजी हाथों में है. अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं मरीजों के साथ बाहर से आने वाले लोग भी खाना खाते हैं. खाने की गुणवत्ता को लेकर कई बार सवाल उठे ,लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

वीडियो

मैनेजर ने मांगी माफी

कैंटीन के मैनेजर ने बताया कि यह गलती से हुआ है, जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांग ली. मैनेजर ने बताया कि साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा. वहीं, आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी शोमीन धीमान ने बताया की शिकायत आई है, मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :नेटवर्क में आ रही दिक्कत से परेशान छात्रों को पढ़ाई में मिलेगी राहत, मुहैया करवाए जाएंगे नोट्स

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालआईजीएमसी में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया. यहां कैंटीन में समोसे से साबुन निकला. डॉक्टरों ने इसको लेकर नाराजगी जताई. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा पहली बार नही हुआ. पहले भी कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं किया गया. डॉक्टरों ने बताया उन्होंने इस मामले की शिकायत अस्पताल के एमएस डॉक्टर जनकराज से की है.

डॉक्टरों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार कैंटीन में खाने के दौरान खाने से कॉकरोच निकले. 15-15 घंटे ड्यूटी देने के बावजूद कैंटीन में गंदगी परोसी जाती है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से कैंटीन संचालक के खिलाफ कदम उठाने की बात कही. आईजीएमसी में कैंटीन का संचालन निजी हाथों में है. अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं मरीजों के साथ बाहर से आने वाले लोग भी खाना खाते हैं. खाने की गुणवत्ता को लेकर कई बार सवाल उठे ,लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

वीडियो

मैनेजर ने मांगी माफी

कैंटीन के मैनेजर ने बताया कि यह गलती से हुआ है, जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांग ली. मैनेजर ने बताया कि साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा. वहीं, आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी शोमीन धीमान ने बताया की शिकायत आई है, मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :नेटवर्क में आ रही दिक्कत से परेशान छात्रों को पढ़ाई में मिलेगी राहत, मुहैया करवाए जाएंगे नोट्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.