रामपुर: प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद फलदार पौधों को रोपने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इन दिनों ऊपरी क्षेत्र में पौधों की मांग काफी बढ़ गई है. मांग को देखते हुए कुछ लोग गैर प्रमाणिक और रोग युक्त पौधे बस अड्डों और चौराहों के आसपास बेच रहे हैं.
वहीं, बागवानी विभाग ने भी इस तरह पौधे बेचने वालों पर नकेल कसने के प्रयास तेज कर दिए है, लेकिन ऐसी गतिविधियों को रोकना अधिकारियों के लिए मुश्किल हो गया है. विभाग की ओर से बागवानों को सलाह दी जा रही है कि पौधे पंजीकृत नर्सरी से ही ले.
बागवानी विकास अधिकारी डॉ बलवीर चौहान ने बागवानों को पौधे रोपने का कार्य शुरू करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बागवान विभागीय पंजीकृत नर्सरी से ही पौधे खरीदें. बलवीर चौहान ने कहा कि खुले में जो पौधे बिक रहे है वे रोगयुक्त होते है, ऐसे में बागवानों को नुक्सान हो सकता है.
ये भी पढ़ें: विदाई समारोह में राजीव बिंदल ने जताया वीरभद्र सिंह का आभार