ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद फलदार पौधे रोपने में जुटे बागवान, बागवानी विभाग ने दी ये सलाह - non authentic plants news

बर्फबारी के बाद फलदार पौधों को रोपने की प्रक्रिया तेज हो गई है. बागवानी विभाग की ओर से बागवानों को सलाह दी जा रही है कि पौधे पंजीकृत नर्सरी से ही ले.

non authentic plants news
बर्फबारी के बाद फलदार पौधे रोपने में जुटे बागवान
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 6:47 PM IST

रामपुर: प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद फलदार पौधों को रोपने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इन दिनों ऊपरी क्षेत्र में पौधों की मांग काफी बढ़ गई है. मांग को देखते हुए कुछ लोग गैर प्रमाणिक और रोग युक्त पौधे बस अड्डों और चौराहों के आसपास बेच रहे हैं.

वहीं, बागवानी विभाग ने भी इस तरह पौधे बेचने वालों पर नकेल कसने के प्रयास तेज कर दिए है, लेकिन ऐसी गतिविधियों को रोकना अधिकारियों के लिए मुश्किल हो गया है. विभाग की ओर से बागवानों को सलाह दी जा रही है कि पौधे पंजीकृत नर्सरी से ही ले.

वीडियो.

बागवानी विकास अधिकारी डॉ बलवीर चौहान ने बागवानों को पौधे रोपने का कार्य शुरू करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बागवान विभागीय पंजीकृत नर्सरी से ही पौधे खरीदें. बलवीर चौहान ने कहा कि खुले में जो पौधे बिक रहे है वे रोगयुक्त होते है, ऐसे में बागवानों को नुक्सान हो सकता है.

ये भी पढ़ें: विदाई समारोह में राजीव बिंदल ने जताया वीरभद्र सिंह का आभार

रामपुर: प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद फलदार पौधों को रोपने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इन दिनों ऊपरी क्षेत्र में पौधों की मांग काफी बढ़ गई है. मांग को देखते हुए कुछ लोग गैर प्रमाणिक और रोग युक्त पौधे बस अड्डों और चौराहों के आसपास बेच रहे हैं.

वहीं, बागवानी विभाग ने भी इस तरह पौधे बेचने वालों पर नकेल कसने के प्रयास तेज कर दिए है, लेकिन ऐसी गतिविधियों को रोकना अधिकारियों के लिए मुश्किल हो गया है. विभाग की ओर से बागवानों को सलाह दी जा रही है कि पौधे पंजीकृत नर्सरी से ही ले.

वीडियो.

बागवानी विकास अधिकारी डॉ बलवीर चौहान ने बागवानों को पौधे रोपने का कार्य शुरू करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बागवान विभागीय पंजीकृत नर्सरी से ही पौधे खरीदें. बलवीर चौहान ने कहा कि खुले में जो पौधे बिक रहे है वे रोगयुक्त होते है, ऐसे में बागवानों को नुक्सान हो सकता है.

ये भी पढ़ें: विदाई समारोह में राजीव बिंदल ने जताया वीरभद्र सिंह का आभार

Intro:रामपुर Body:


हिमाचल के माध्यम ऊंचाई वाले इलाको में बर्फ़बारी के बाद विभिन्न फलदार पौधों को रोपने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस से ऊपरी क्षेत्र में पौधों की मांग काफी बढ़ गई है। मांग को देखते हुए मौके का लाभ उठाने के लिए कुछ लोग गैर प्रमाणिक और , रोग युक्त पौधे कस्बो के नजदकी बस अड्डों एवं चौराहो के आस पास ला कर पौधे बेच रहे।
गौरत्लब है कि बागवानी विभाग ने इस तरह पौधे बेचने वालो पर नकेल कसने के प्रयास तेज कर दिए है। लेकिन सीमित संसाधनों के चलते ऐसी गतिविधियों को रोकना अधिकारियो को मुश्किल हो गया है। विभाग की ओर से बागवानों को सलाह दी जा रही है की पौधे पंजीकृत नरसरी से ही ले जहाँ बागवानी विभाग की निगरानी से पौधे तैयार हुए हो। अधिकारियो का कहना है अक्सर बागवान जल्दबाजी में बाजार और चौराहो पर पौधे बेचने वालो से महेगे पौधे क्रय कर लेते है। ऐसे पेशेवर पौधे बेचने वाले लोग घटिया और रोगयुक्त पौधे बेच कर खुद चांदी कूट रहे है लेकिन बागवान को सालो बाद लूटने का पता चलता है ,जब पौधे फल देने लायक हो जाते है।
डॉ बलवीर चौहान बागवानी विकास अधिकारी ने बताया बागवानो को सलाह दी जाती है अब पौधरोपण का कार्य शुरू करे । लेकिन विभाग की ओर से बागवानों को सलाह है की बागवान पौधे अच्छे , स्वस्थ और विभागीय पंजीकृत नरसरी से ही ले। बहार खुले में जो पौधे बिक रहे है वो हवा में खराब हुए होते है दुसरा रोगयुक्त एवं बेराइटी की भी कोई गारंटी नहीं रहती। ऐसे में बागवानों को नुक्सान हो सकता है।
Conclusion:पौधारोपण शुरू चौराहों पर दोगुने दरों पर बिक रही है अप्रमाणिक पौधे
बर्फ हटते ही पौधरोपण की प्रक्रिया हुई तेज। बाजार में गैर प्रमाणिक पौधे भी आने लगे धड़ले से
रामपुर और आस पास के इलाको में चौराहो और बस अड्डों के नजदीक आजकल बिक रहे है गैर प्रमाणिक पौधे।
बागवानी विभाग ने लोगो को दी सलाह, रजिस्टर्ड एवं प्रमाणित नर्सरियों से ही लें सेब के पौधे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.