शिमला: पहाड़ों पर गर्मियों में भी बर्फबारी का दौर जारी है. शिमला के कुफरी में शनिवार दोपहर बाद अचानक बर्फबारी शुरू हो गई. आसमान से सफेद फाहे गिरता देख पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जिसके बाद पर्यटक बर्फबारी में मस्ती करते नजर आए. काफी देर तक कुफरी में बर्फबारी होती रही. वहीं, बर्फबारी की सूचना मिलते हो शिमला से भी काफी तादात पर्यटक कुफरी पहुंचे और वहां बर्फबारी का आनंद लिया.
बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश भर में भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया था. जिसके बाद आज सुबह से ही शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में बारिश हो रही है. जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है. बारिश-बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी 2 दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा. जबकि, 3 अप्रैल को कई हिस्सों में बारिश-ओलावृष्टि और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि बारिश-बर्फबारी के चलते तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है.
बारिश मेहरबान, किसान परेशान: बता दें की जैसे-जैसे प्रदेश में मौसम के मिजाज बिगड़ रहे हैं, वैसे-वैसे ही किसानों बागवानों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है. जहां पहले ही लगातार हो रही बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंच चुका है, वहीं अब ओलावृष्टि किसानों-बागवानों की मुश्किलें और बढ़ाने वाली है. कुछ दिनों पहले भी ओलावृष्टि से सेब की फ्लावरिंग को काफी नुकसान पहुंचाया था. वहीं, अगर दोबारा ओलावृष्टि होती है तो इस बार पहले से प्रभावित फसलों को और भी ज्यादा नुकसान होगा.
ये भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट, तापमान में भारी गिरावट, 3 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम