शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों कई इलाकों में बर्फबारी हुई है. बात अगर शिमला जिले की करें तो इस बार शिमला शहर और कुफरी में पिछले कुछ सालों के मुकाबले अभी तक ज्यादा बर्फबारी नहीं हुई है. यही कारण है कि बाहरी राज्यों से बर्फ देखने की चाहत लिए शिमला आए टूरिस्ट, पर्यटन स्थल नारकंडा का रुख कर रहे हैं.
नारकंडा में बिछी है बर्फ की सफेद चादर: राजधानी शिमला से लगभग 65 किलोमीटर दूर नारकंडा इन दिनों बर्फ के आगोश में समाया हुआ है. यहां की सुंदरता मन मोह लेने वाली है. बीते दिनों ही यहां भारी बर्फबारी हुई थी. जिसके बाद सैलानी लगातार नारकंडा का रुख कर रहे हैं. सर्दियों में यह हिल स्टेशन स्कीइंग के लिए फेमस है. आप यहां बर्फ से जुड़ी एक्टिविटी कर सकते हैं. ऐसे अगर आप भी नारकंडा आने का प्लान बना रहे हैं तो ये समय यहां आने के लिए बेस्ट है.
बर्फ में खूब मस्ती कर रहे सैलानी: बर्फबारी देखने की चाहत सैलानियों को नारकंडा की ओर खींच रही है. यहां बर्फ से ढके पहाड़ों को देखकर सैलानी रोमांचित हो उठते हैं. इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और बर्फ को देखकर सैलानियों का कहना है कि यहां आकर उन्हें ऐसा लग रहा है कि मानो स्वर्ग यहीं है. बाहरी राज्यों से आए टूरिस्टों का कहना है कि हम यहां जो अनुभव कर रहे हैं वह अद्भुत है. नारकंडा बहुत ही सुंदर जगह है. इसके अलावा यहा कई एडवेंचर एक्टिविटी भी सैलानी कर रहे हैं.
पर्यटन कारोबारी भी कारोबार अच्छा होने से खुश: वहीं, पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं. नारकंडा के पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि इस साल कुफरी और शिमला में बहुत कम बर्फबारी हुई है. इसके चलते पर्यटक नारकंडा आ रहे हैं. क्षेत्र के लगभग सभी होटल पैक हैं. वहीं, पर्यटन कारोबारियों के अलावा टैक्सी, ढाबा और अन्य व्यवसायों से जुड़े लोगों को अच्छा राजस्व मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आगे भी अभी बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है ऐसे में पर्यटन कारोबार को और पंख लगेंगे.
प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, बर्फबारी की संभावना: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. 29 और 30 जनवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी, जिससे लोगों को ठंड का सामना भी करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट