ETV Bharat / state

प्रदेश में मार्च के आखिरी हफ्ते में भी स्नोफॉल, कल्पा में 5 तो केलंग में गिरी 3 सेंटीमीटर बर्फ - पर्वतीय इलाकों में हिमपात

प्रदेश में बर्फबारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मार्च के आखिरी हफ्ते में भी राज्य के पर्वतीय इलाकों में हिमपात हो रहा है. सोमवार को जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में कई स्थानों पर हुआ है.

हिमाचल में बर्फबारी
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 9:32 PM IST


शिमला: प्रदेश में बर्फबारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मार्च के आखिरी हफ्ते में भी राज्य के पर्वतीय इलाकों में हिमपात हो रहा है. सोमवार को जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में कई स्थानों पर हुआ है. किन्नौर के कल्पा में 5 और लाहौल-स्पीति के केलंग में 3 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है. इसके अलावा उदयपुर, छितकुल, कड़च्छम, सांगला, चागो, भावा इत्यादि इलाकों में भी हिमपात हुआ है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बीते दो दिनों से बर्फ गिर रही है और आलम ये है कि दोनों जिलों के अधिक उंचाई वाले कई क्षेत्र एक से दो फुट तक बर्फ से ढके हुए हैं.

snowfall
हिमाचल में बर्फबारी

वहीं, राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में भी दिन भर रूक-रूक कर बारिश होती रही. मौसम के इन तेवरों ने लोगों को दंग कर दिया है और पहाड़ी क्षेत्रों में दिसंबर की तरह ठंड पड़ रही है. शिमला में सर्द हवाओं ने काफी कंपकंपी बढ़ा दी और ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों से लिपटे नजर आए. मौसम विभाग ने मंगलवार से प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है.
snowfall
हिमाचल में बर्फबारी

लाहौल-स्पीति के केलंग में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और राज्य में यह सबसे ठंडा स्थल रहा. किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा मनाली में 5.2 डिग्री, कुफरी में 6.3 डिग्री, डल्हौजी में 7.8 डिग्री, चंबा में 9.1 डिग्री, शिमला में 10.1 डिग्री, सुंदनगर में 11 डिग्री, भुंतर में 10.4 डिग्री, धर्मशाला में 10 डिग्री, उना में 12.3 डिग्री, नाहन में 13.9 डिग्री, पालमपुर में 11 डिग्री, सोलन में 11 डिग्री, कांगड़ा में 12.5 डिग्री, मंडी में 10.4 डिग्री, बिलासपुर में 10.6 डिग्री, हमीरपुर में 10.8 डिगी, जुब्बडट्टी में 13.9 डिग्री और पांवटा साहिब में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
snowfall
हिमाचल में बर्फबारी

अधिकतम तापमान की बात करें, तो शिमला का दिन का पारा चार डिग्री लुढ़ककर 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 18.1, भुंतर में 16, कल्पा में 3.2, धर्मशाला में 18.8, ऊना में 22.2, नाहन में 21.5, केलंग में 3.5, पालमपुर में 20.8, सोलन में 16, मनाली में 8.6, कांगड़ा में 22.7, बिलासपुर में 23.4, हमीरपुर में 23.8, चंबा में 22.9, डल्हौजी में 9.6 और कुफरी में 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।
snowfall
हिमाचल में बर्फबारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश व बर्फबारी हुई है. आगामी दिनों में विक्षोभ काफी कमजोर पड़ जाएगा और अगले पूरे हफ्ते प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा.


शिमला: प्रदेश में बर्फबारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मार्च के आखिरी हफ्ते में भी राज्य के पर्वतीय इलाकों में हिमपात हो रहा है. सोमवार को जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में कई स्थानों पर हुआ है. किन्नौर के कल्पा में 5 और लाहौल-स्पीति के केलंग में 3 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है. इसके अलावा उदयपुर, छितकुल, कड़च्छम, सांगला, चागो, भावा इत्यादि इलाकों में भी हिमपात हुआ है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बीते दो दिनों से बर्फ गिर रही है और आलम ये है कि दोनों जिलों के अधिक उंचाई वाले कई क्षेत्र एक से दो फुट तक बर्फ से ढके हुए हैं.

snowfall
हिमाचल में बर्फबारी

वहीं, राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में भी दिन भर रूक-रूक कर बारिश होती रही. मौसम के इन तेवरों ने लोगों को दंग कर दिया है और पहाड़ी क्षेत्रों में दिसंबर की तरह ठंड पड़ रही है. शिमला में सर्द हवाओं ने काफी कंपकंपी बढ़ा दी और ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों से लिपटे नजर आए. मौसम विभाग ने मंगलवार से प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है.
snowfall
हिमाचल में बर्फबारी

लाहौल-स्पीति के केलंग में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और राज्य में यह सबसे ठंडा स्थल रहा. किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा मनाली में 5.2 डिग्री, कुफरी में 6.3 डिग्री, डल्हौजी में 7.8 डिग्री, चंबा में 9.1 डिग्री, शिमला में 10.1 डिग्री, सुंदनगर में 11 डिग्री, भुंतर में 10.4 डिग्री, धर्मशाला में 10 डिग्री, उना में 12.3 डिग्री, नाहन में 13.9 डिग्री, पालमपुर में 11 डिग्री, सोलन में 11 डिग्री, कांगड़ा में 12.5 डिग्री, मंडी में 10.4 डिग्री, बिलासपुर में 10.6 डिग्री, हमीरपुर में 10.8 डिगी, जुब्बडट्टी में 13.9 डिग्री और पांवटा साहिब में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
snowfall
हिमाचल में बर्फबारी

अधिकतम तापमान की बात करें, तो शिमला का दिन का पारा चार डिग्री लुढ़ककर 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 18.1, भुंतर में 16, कल्पा में 3.2, धर्मशाला में 18.8, ऊना में 22.2, नाहन में 21.5, केलंग में 3.5, पालमपुर में 20.8, सोलन में 16, मनाली में 8.6, कांगड़ा में 22.7, बिलासपुर में 23.4, हमीरपुर में 23.8, चंबा में 22.9, डल्हौजी में 9.6 और कुफरी में 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।
snowfall
हिमाचल में बर्फबारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश व बर्फबारी हुई है. आगामी दिनों में विक्षोभ काफी कमजोर पड़ जाएगा और अगले पूरे हफ्ते प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा.
हिमाचल में मार्च के आखिरी हफ्ते में भी बर्फबारी
लाहौल-स्पीति के केलंग में सुबह का न्यूनतम तापमान  रहा माइनस 3 डिग्री सेल्सियस

रामपुर बुशहर, 25 मार्च मीनाक्षी 
 हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मार्च के आखिरी हफ्ते में भी राज्य के पर्वतीय इलाकों में हिमपात हो रहा है। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में कई स्थानों पर ताजा हिमपात हुआ है। किन्नौर के कल्पा में 5 और लाहौल-स्पीति के केलंग में 3 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। इसके अलावा उदयपुर, छितकुल, कड़च्छम, सांगला, चागो, भावा इत्यादि इलाकों में भी हिमपात हुआ है।
लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बीते दो दिनों से बर्फ गिर रही है और आलम यह है कि दोनों जिलों के अधिक उंचाई वाले कई क्षेत्र एक से दो फुट तक बर्फ से ढके हुए हैं। वहीं राजधानी शिमला व आसपास के इलाकों में दिन भर रूक-रूक कर बारिश होती रही। मौसम के इन तेवरों ने लोगों को दंग कर दिया है और पहाड़ी क्षेत्रों में दिसंबर की तरह ठंड पड़ रही है। शिमला में सर्द हवाओं ने काफी कंपकंपी बढ़ा दी और ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों से लिपटे नजर आए।  मौसम विभाग ने मंगलवार से समुचे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है।

लाहौल-स्पीति के केलंग में आज सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और राज्य में यह सबसे ठंडा स्थल रहा। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा मनाली में 5.2 डिग्री, कुफरी में 6.3 डिग्री, डल्हौजी में 7.8 डिग्री, चंबा में 9.1 डिग्री, शिमला में 10.1 डिग्री, सुंदनगर में 11 डिग्री, भुंतर में 10.4 डिग्री, धर्मशाला में 10 डिग्री, उना में 12.3 डिग्री, नाहन में 13.9 डिग्री, पालमपुर में 11 डिग्री, सोलन में 11 डिग्री, कांगड़ा में 12.5 डिग्री, मंडी में 10.4 डिग्री, बिलासपुर में 10.6 डिग्री, हमीरपुर में 10.8 डिगी, जुब्बडट्टी में 13.9 डिग्री और पांवटा साहिब में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं अधिकतम तापमान की बात करें, तो शिमला का दिन का पारा चार डिग्री लुढ़ककर 13 डिग्री सेल्सियस पहंुच गया। सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 18.1, भुंतर में 16, कल्पा में 3.2, धर्मशाला में 18.8, उना में 22.2, नाहन में 21.5, केलंग में 3.5, पालमपुर में 20.8, सोलन में 16, मनाली में 8.6, कांगड़ा में 22.7, बिलासपुर में 23.4, हमीरपुर में 23.8, चंबा में 22.9, डल्हौजी में 9.6 और कुफरी में 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश व बर्फबारी हुई है। लेकिन आगामी दिनों में विक्षोभ काफी कमजोर पड़ जाएगा और अगले पूरे हफते समुचे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.