ETV Bharat / state

Shrikhand Mahadev Yatra: श्रीखंड महादेव जा रहे एक श्रद्धालु की मौत, बिना अनुमति यात्रा करना पड़ा भारी - घुमारवीं के राहुल शर्मा की मौत

एक श्रद्धालु को बिना प्रशासन के अनुमति के श्रीखंड महादेव यात्रा पर जाना भारी पड़ गया. रास्ते में श्रद्धालु की मौत हो गई है. (Shrikhand mahadev yatra 2023) (devotee died shrikhand).

Shrikhand mahadev yatra 2023
श्रीखंड महादेव जा रहे एक श्रद्धालु की मौत
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 10:08 PM IST

रामपुर: श्रीखंड महादेव यात्रा पर प्रशासन की अनुमति के बिना निकले एक श्रद्धालु की भीमडवारी में मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार श्रद्धालु जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के विपरीत श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकला था और रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान राहुल शर्मा पुत्र ठाकुरदास गांव डाकघर कोटी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है. मृतक युवक 23 साल का है और बीबीए की पढ़ाई की हुई थी. राहुल उज्जवल टूर एंड ट्रैवल नाम की एजेंसी घुमारवीं में चलाता था. मृतक युवक के पिता बैंक में कार्यरत हैं. जैसे ही मंगलवार को यह खबर फैली सारे इलाके में दुख की लहर फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त के साथ श्रीखंड यात्रा पर गया था.

7 जुलाई से शुरू होगी श्रीखंड महादेव यात्रा: इस संबंध में एसडीएम निरमंड मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा आधिकारिक तौर पर 7 जुलाई से श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू होगी, लेकिन इसके बावजूद लोग चोरी छुपे प्रशासन को बिना बताए श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकल रहे हैं. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि शव को नीचे लाया जा रहा है. वहीं, अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है कि श्रद्धालु की मौत किन कारणों से हुई है.

Shrikhand mahadev yatra 2023
राहुल शर्मा, मृतक युवक.

श्रीखंड महादेव की यात्रा: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से यात्रा की शुरुआत होगी. 32 KM की पैदल यात्रा के दौरान कठिन मार्ग और ग्लेशियर से होकर गुजरना पड़ेगा. रास्ते में मेडिकल और भंडारे की सुविधा मिलती है. यात्रा को पूरा करने में 5 से 6 दिन का वक्त लगता है. यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई है.

श्रीखंड महादेव की प्रसिद्धि का कारण: किवंदती है कि भस्मासुर भगवान शिव को मारने के लिए उनके पीछे पड़ गया. इस पर माता पार्वती राक्षस के डर से रो पड़ी. उनके आंसुओं से यहां नयन सरोवर का निर्माण हुआ, जिसकी एक धारा 25 KM नीचे भगवान शिव की गुफी निरमंड के देव ढांक तक गिरती है. कहते हैं कि वनवास के दौरान पांडव इसी स्थान पर रुके थे.

ये भी पढ़ें- Shrikhand Mahadev Yatra: इस बार कठिन होगी श्रीखंड महादेव की यात्रा, रास्ते का निरीक्षण कर वापस लौटी टीम

रामपुर: श्रीखंड महादेव यात्रा पर प्रशासन की अनुमति के बिना निकले एक श्रद्धालु की भीमडवारी में मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार श्रद्धालु जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के विपरीत श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकला था और रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान राहुल शर्मा पुत्र ठाकुरदास गांव डाकघर कोटी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है. मृतक युवक 23 साल का है और बीबीए की पढ़ाई की हुई थी. राहुल उज्जवल टूर एंड ट्रैवल नाम की एजेंसी घुमारवीं में चलाता था. मृतक युवक के पिता बैंक में कार्यरत हैं. जैसे ही मंगलवार को यह खबर फैली सारे इलाके में दुख की लहर फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त के साथ श्रीखंड यात्रा पर गया था.

7 जुलाई से शुरू होगी श्रीखंड महादेव यात्रा: इस संबंध में एसडीएम निरमंड मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा आधिकारिक तौर पर 7 जुलाई से श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू होगी, लेकिन इसके बावजूद लोग चोरी छुपे प्रशासन को बिना बताए श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकल रहे हैं. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि शव को नीचे लाया जा रहा है. वहीं, अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है कि श्रद्धालु की मौत किन कारणों से हुई है.

Shrikhand mahadev yatra 2023
राहुल शर्मा, मृतक युवक.

श्रीखंड महादेव की यात्रा: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से यात्रा की शुरुआत होगी. 32 KM की पैदल यात्रा के दौरान कठिन मार्ग और ग्लेशियर से होकर गुजरना पड़ेगा. रास्ते में मेडिकल और भंडारे की सुविधा मिलती है. यात्रा को पूरा करने में 5 से 6 दिन का वक्त लगता है. यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई है.

श्रीखंड महादेव की प्रसिद्धि का कारण: किवंदती है कि भस्मासुर भगवान शिव को मारने के लिए उनके पीछे पड़ गया. इस पर माता पार्वती राक्षस के डर से रो पड़ी. उनके आंसुओं से यहां नयन सरोवर का निर्माण हुआ, जिसकी एक धारा 25 KM नीचे भगवान शिव की गुफी निरमंड के देव ढांक तक गिरती है. कहते हैं कि वनवास के दौरान पांडव इसी स्थान पर रुके थे.

ये भी पढ़ें- Shrikhand Mahadev Yatra: इस बार कठिन होगी श्रीखंड महादेव की यात्रा, रास्ते का निरीक्षण कर वापस लौटी टीम

Last Updated : Jul 4, 2023, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.