ETV Bharat / state

SHIVRATRI 2023: रामपुर की इस शिव गुफा में होती है पापी और अधर्मी व्यक्ति की पहचान - Shivratri celebrated in Shivaji Dev Dhank Caves

हिमाचल प्रदेश में शिवरात्रि की धूम रही. जिला शिमला के रामपुर में देव ढांक नामक शिव गुफा में शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवजी के दर्शन किए.

रामपुर में रही शिवरात्रि की धूम
रामपुर में रही शिवरात्रि की धूम
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 9:55 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 10:17 PM IST

रामपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रामपुर में शिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यहां के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. वहीं, रामपुर के समीप निरमंड खंड के देव ढांक नामक शिव गुफा में शिवरात्रि के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु आए. मान्यता है कि इस प्राकृतिक गुफा में शिवरात्रि के दिन भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.

प्राकृतिक रूप से मिट्टी की बनी इस गुफा की एक विशेषता यह है की गुफा के भीतर शिव के दर्शन तभी संभव है अगर व्यक्ति धर्मी हो. मान्यता है कि इस मिट्टी की गुफा के भीतर धर्मी आदमी ही प्रवेश कर सकता है और अधर्मी नहीं. गुफा की विशेषता को देखते हुए इस क्षेत्र के ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों से भी यहां श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैं. वहीं, शिवरात्रि पर्व के अवसर पर यहां पर विशेष रूप से भक्त भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे.

माना जाता है कि देव ढांक से ही कैलाश परिक्रमा की प्रक्रिया शुरू होती है. वहीं, मंदिर पुजारी मदनलाल ने बताया आज शिवरात्रि का पर्व है. बहुत से श्रद्धालु बाहरी राज्यों से यहां पर आए हैं. जिससे गुफा में काफी भीड़ है. यहां शिव की गुफा है जिसे देव ढांक के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कहा कि गुफा में एक छोटा सा दरवाजा है. मान्यता के अनुसार इस गुफा से पापी और अधर्मी व्यक्ति नहीं आ सकता.

वहीं, बाहरी राज्य से आईं श्रद्धालु सोनी ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ से आज शिवरात्रि के पावन अवसर पर यहां पर देव ढांक बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आई हैं. उन्होंने कहा कि यहां आकर वे काफी खुश हैं और उनके मन को भी काफी शांति मिली है. उन्होंने कहा कि गुफा में काफी भीड़ है लेकिन फिर भी उन्हें अच्छे से भगवान शिव के दर्शन हुए हैं.

ये भी पढ़ें: देवी-देवताओं के आगमन से झूमी छोटी काशी मंडी, कल होगा अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज

रामपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रामपुर में शिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यहां के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. वहीं, रामपुर के समीप निरमंड खंड के देव ढांक नामक शिव गुफा में शिवरात्रि के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु आए. मान्यता है कि इस प्राकृतिक गुफा में शिवरात्रि के दिन भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.

प्राकृतिक रूप से मिट्टी की बनी इस गुफा की एक विशेषता यह है की गुफा के भीतर शिव के दर्शन तभी संभव है अगर व्यक्ति धर्मी हो. मान्यता है कि इस मिट्टी की गुफा के भीतर धर्मी आदमी ही प्रवेश कर सकता है और अधर्मी नहीं. गुफा की विशेषता को देखते हुए इस क्षेत्र के ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों से भी यहां श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैं. वहीं, शिवरात्रि पर्व के अवसर पर यहां पर विशेष रूप से भक्त भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे.

माना जाता है कि देव ढांक से ही कैलाश परिक्रमा की प्रक्रिया शुरू होती है. वहीं, मंदिर पुजारी मदनलाल ने बताया आज शिवरात्रि का पर्व है. बहुत से श्रद्धालु बाहरी राज्यों से यहां पर आए हैं. जिससे गुफा में काफी भीड़ है. यहां शिव की गुफा है जिसे देव ढांक के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कहा कि गुफा में एक छोटा सा दरवाजा है. मान्यता के अनुसार इस गुफा से पापी और अधर्मी व्यक्ति नहीं आ सकता.

वहीं, बाहरी राज्य से आईं श्रद्धालु सोनी ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ से आज शिवरात्रि के पावन अवसर पर यहां पर देव ढांक बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आई हैं. उन्होंने कहा कि यहां आकर वे काफी खुश हैं और उनके मन को भी काफी शांति मिली है. उन्होंने कहा कि गुफा में काफी भीड़ है लेकिन फिर भी उन्हें अच्छे से भगवान शिव के दर्शन हुए हैं.

ये भी पढ़ें: देवी-देवताओं के आगमन से झूमी छोटी काशी मंडी, कल होगा अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज

Last Updated : Feb 18, 2023, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.