ETV Bharat / state

Shimla Suicide Case: शिमला में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी - Shimla Crime News

शिमला मिडल बाजार स्थित जैन मंदिर के साथ बने मकान में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. स्थानीय की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है. पढ़िए पूरी खबर...(Shimla Youth Commits Suicide) (Shimla suicide case).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 11:45 AM IST

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला जिले में आत्महत्या के मामले नहीं थम रहे हैं. आये दिन तनाव में आकर युवा आत्महत्या कर रहे हैं. ताजा मामला शिमला शहर के मिडल बाजार का है. जहां जैन मंदिर के साथ बने कमरे में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर क्षेत्र के मिडल बाजार में जैन मंदिर के नजदीक एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सौरभ सूद (35 वर्ष) के रूप में हुई है. सोमवार सुबह 9 बजे तक जब जैन मंदिर के साथ बने मकान का दरवाजा नहीं खुला दो लोगों को शक हुआ. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अंदर सौरभ का शव मिला. जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. शिमला एसपी संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की हैं.

मनोचिकित्सक की मानें तो आत्महत्या करने के कई कारण होते हैं. इनमें मानसिक तनाव, दबाव या अन्य कारण शामिल हैं. जिसकी वजह से लोग आत्महत्या जैसी घातक कदम उठाते हैं. जो आत्महत्या करते हैं, उनमें कुछ दिन पहले ही लक्षण दिखाई देने लगते हैं. ऐसी स्थिति में स्वजन, दोस्त या परिवार के सदस्यों को चाहिए कि वे समय रहते ऐसे व्यक्ति को इलाज और काउंसलिंग के लिए डॉक्टर के पास ले जाएं.

ये है कानूनी प्रक्रिया: आत्महत्या के मामले में पुलिस 174 के तहत दर्ज करती है. आत्महत्या मामले में पहले पुलिस 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज करती है. यदि परिवार का कोई सदस्य आत्महत्या में किसी तरह की आशंका जताता है, तभी अन्य पहलुओं से भी जांच की जाती है. आत्महत्या मामले में पुलिस गहराई से जांच करती है.

ये भी पढ़ें: Sirmaur Police ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, 5.542 किलोग्राम अफीम डोडा बरामद

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला जिले में आत्महत्या के मामले नहीं थम रहे हैं. आये दिन तनाव में आकर युवा आत्महत्या कर रहे हैं. ताजा मामला शिमला शहर के मिडल बाजार का है. जहां जैन मंदिर के साथ बने कमरे में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर क्षेत्र के मिडल बाजार में जैन मंदिर के नजदीक एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सौरभ सूद (35 वर्ष) के रूप में हुई है. सोमवार सुबह 9 बजे तक जब जैन मंदिर के साथ बने मकान का दरवाजा नहीं खुला दो लोगों को शक हुआ. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अंदर सौरभ का शव मिला. जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. शिमला एसपी संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की हैं.

मनोचिकित्सक की मानें तो आत्महत्या करने के कई कारण होते हैं. इनमें मानसिक तनाव, दबाव या अन्य कारण शामिल हैं. जिसकी वजह से लोग आत्महत्या जैसी घातक कदम उठाते हैं. जो आत्महत्या करते हैं, उनमें कुछ दिन पहले ही लक्षण दिखाई देने लगते हैं. ऐसी स्थिति में स्वजन, दोस्त या परिवार के सदस्यों को चाहिए कि वे समय रहते ऐसे व्यक्ति को इलाज और काउंसलिंग के लिए डॉक्टर के पास ले जाएं.

ये है कानूनी प्रक्रिया: आत्महत्या के मामले में पुलिस 174 के तहत दर्ज करती है. आत्महत्या मामले में पहले पुलिस 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज करती है. यदि परिवार का कोई सदस्य आत्महत्या में किसी तरह की आशंका जताता है, तभी अन्य पहलुओं से भी जांच की जाती है. आत्महत्या मामले में पुलिस गहराई से जांच करती है.

ये भी पढ़ें: Sirmaur Police ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, 5.542 किलोग्राम अफीम डोडा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.