ETV Bharat / state

2024 के वेलकम के लिए शिमला तैयार, कल सीएम करेंगे विंटर कार्निवल की शुरुआत

Shimla Winter Carnival Start on Christmas: शिमला में विंटर कार्निवल की शुरुआत 25 दिसंबर से होने जा रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कार्निवल का शुभारंभ करेंगे, सात दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हिमाचली संस्कृति की दिखेगी झलक देखने को मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर..

shimla winter carnival start on christmas
क्रिसमस पर होगी शिमला विंटर कार्निवल की शुरुआत
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 10:07 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला 2023 की विदाई और नए साल 2024 के जश्न के लिए तैयार है. इस बार नए साल का जश्न अलग अंदाज में मनाया जा रहा है. शिमला में पहली बार विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दोपहर 2 बजे विंटर कार्निवल का शुभारंभ करेंगे. विंटर कार्निवल के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रिज मैदान और आसपास के क्षेत्रों में लाइटें और रंग -बिरंगे कागजों की लड़ियां लगाई गई हैं. जिससे शिमला काफी सुंदर और आकर्षक लग रहा है.

25 से 31 दिसंबर तक चलेगा विंटर कार्निवल: 25 से 31 दिसंबर तक मनाए जा रहे विंटर कार्निवल में रिज, माल रोड, गेयटी थिएटर, रानी झांसी पार्क में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों में हिमाचली संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. इस दौरान क्लचरल परेड का आयोजन किया जाएगा. जिसमें एनजेडसीसी पटियाला और प्रदेश के सांस्कृतिक रुप से समृद्ध जिलों के लोक नृत्य, पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों के साथ पारंपरिक ठोडा लोक नृत्य के कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में हिस्सा लेंगे. इसके रिज मैदान पर स्वयं सहायता समूह की लगभग 500 महिलाएं पारंपरिक वेसभूषा में महानाटी प्रस्तुत करेंगी. शिमला में होने वाले विंटर कार्निवल में जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम भी सहयोग कर रहा है.

बता दें कि कार्निवल को सफल बनाने के लिए कई समितियों का गठन किया गया है. मंच संचालन, स्वागत, रिज पर लगने वाले स्टॉल की निगरानी, झांसी पार्क और गेयटी में होने वाले कार्यक्रमों के लिए समितियां बनाई गई हैं. हर समिति में पार्षदों को सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा रोजाना सुबह 10 बजे टाउनहॉल में पार्षदों की बैठक भी होगी. जिसमें पूरे कार्यक्रम को लेकर रुपरेखा तैयार की जाएगी. रविवार को शिमला में पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली. यहां पर्यटक क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए पहुंचे हैं. वहीं, सोमवार को पर्यटकों की आमद बढ़ने की संभावना है. ऐसे में शिमला वासियों के साथ-साथ पर्यटक भी नए साल को अलग अंदाज में मनाने के लिए काफी उत्सुक हैं.

25 से 31 तक इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

  • विंटर कार्निवल में आंगनबाड़ी और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं महानाटी करेंगी
  • कल्चरल परेड का आयोजन किया जाएगा
  • पुलिस बैंड हार्मोनी ऑफ द पाइन्स प्रस्तुती देगा
  • 95.0 बिग एफएम द्वारा कॉमेडी शो करवाया जाएगा
  • भाषा एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा हिमाचली संस्कृति को दर्शाया जाएगा
  • प्रतिदिन पहाड़ी कलाकार अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे
  • चर्च के पास लोकल बैंड द्वारा परफॉर्मेंस दी जाएगी
  • रानी झांसी पार्क में डॉग शो, छोटे बच्चों के लिए बेबी शो समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे
  • कश्मीर से बुलाए झंकार ग्रुप द्वारा गेयटी थिएटर में 26 व 27 दिसंबर को सूफियाना महफिल का आयोजन किया जाएगा
  • थिएटर फेस्टिवल के तहत 28 और 30 को हिमाचल युवा रंग महोत्सव मनाया जाएगा
  • 29 दिसंबर को गौथिक हॉल में कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन होगा

25 और 28 दिसंबर को पुलिस बैंड वाद्य यंत्रों से लोगों का मनोरंजन करेगा, जबकि 26 और 29 को आर्मी बैंड, 27 और 30 को होम गार्ड बैंड और 31 को तीनों संयुक्त रूप से कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस त्योहार से पूर्व क्राइस्ट चर्च में कैंडल नाइट सर्विस, कल पहली बार चर्च में लगेगी पहाड़ी नाटी

शिमला: राजधानी शिमला 2023 की विदाई और नए साल 2024 के जश्न के लिए तैयार है. इस बार नए साल का जश्न अलग अंदाज में मनाया जा रहा है. शिमला में पहली बार विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दोपहर 2 बजे विंटर कार्निवल का शुभारंभ करेंगे. विंटर कार्निवल के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रिज मैदान और आसपास के क्षेत्रों में लाइटें और रंग -बिरंगे कागजों की लड़ियां लगाई गई हैं. जिससे शिमला काफी सुंदर और आकर्षक लग रहा है.

25 से 31 दिसंबर तक चलेगा विंटर कार्निवल: 25 से 31 दिसंबर तक मनाए जा रहे विंटर कार्निवल में रिज, माल रोड, गेयटी थिएटर, रानी झांसी पार्क में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों में हिमाचली संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. इस दौरान क्लचरल परेड का आयोजन किया जाएगा. जिसमें एनजेडसीसी पटियाला और प्रदेश के सांस्कृतिक रुप से समृद्ध जिलों के लोक नृत्य, पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों के साथ पारंपरिक ठोडा लोक नृत्य के कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में हिस्सा लेंगे. इसके रिज मैदान पर स्वयं सहायता समूह की लगभग 500 महिलाएं पारंपरिक वेसभूषा में महानाटी प्रस्तुत करेंगी. शिमला में होने वाले विंटर कार्निवल में जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम भी सहयोग कर रहा है.

बता दें कि कार्निवल को सफल बनाने के लिए कई समितियों का गठन किया गया है. मंच संचालन, स्वागत, रिज पर लगने वाले स्टॉल की निगरानी, झांसी पार्क और गेयटी में होने वाले कार्यक्रमों के लिए समितियां बनाई गई हैं. हर समिति में पार्षदों को सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा रोजाना सुबह 10 बजे टाउनहॉल में पार्षदों की बैठक भी होगी. जिसमें पूरे कार्यक्रम को लेकर रुपरेखा तैयार की जाएगी. रविवार को शिमला में पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली. यहां पर्यटक क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए पहुंचे हैं. वहीं, सोमवार को पर्यटकों की आमद बढ़ने की संभावना है. ऐसे में शिमला वासियों के साथ-साथ पर्यटक भी नए साल को अलग अंदाज में मनाने के लिए काफी उत्सुक हैं.

25 से 31 तक इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

  • विंटर कार्निवल में आंगनबाड़ी और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं महानाटी करेंगी
  • कल्चरल परेड का आयोजन किया जाएगा
  • पुलिस बैंड हार्मोनी ऑफ द पाइन्स प्रस्तुती देगा
  • 95.0 बिग एफएम द्वारा कॉमेडी शो करवाया जाएगा
  • भाषा एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा हिमाचली संस्कृति को दर्शाया जाएगा
  • प्रतिदिन पहाड़ी कलाकार अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे
  • चर्च के पास लोकल बैंड द्वारा परफॉर्मेंस दी जाएगी
  • रानी झांसी पार्क में डॉग शो, छोटे बच्चों के लिए बेबी शो समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे
  • कश्मीर से बुलाए झंकार ग्रुप द्वारा गेयटी थिएटर में 26 व 27 दिसंबर को सूफियाना महफिल का आयोजन किया जाएगा
  • थिएटर फेस्टिवल के तहत 28 और 30 को हिमाचल युवा रंग महोत्सव मनाया जाएगा
  • 29 दिसंबर को गौथिक हॉल में कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन होगा

25 और 28 दिसंबर को पुलिस बैंड वाद्य यंत्रों से लोगों का मनोरंजन करेगा, जबकि 26 और 29 को आर्मी बैंड, 27 और 30 को होम गार्ड बैंड और 31 को तीनों संयुक्त रूप से कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस त्योहार से पूर्व क्राइस्ट चर्च में कैंडल नाइट सर्विस, कल पहली बार चर्च में लगेगी पहाड़ी नाटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.