शिमला: व्यापार मंडल ने सरकार से प्राथमिकता के आधार पर दुकानदारों को वैक्सीन लगाने की मांग की है. व्यापार मंडल ने सोमवार को शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी को ज्ञापन सौंपकर दुकानदारों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने का प्रस्ताव सरकार को भेजने का आग्रह किया. साथ ही व्यापार मंडल ने शहर में जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोलने के साथ ही अन्य दुकानों को भी एक दिन छोड़ कर खोलने की मांग की.
व्यापारियों को कोरोना टीका लगाने की मांग
शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि शहर में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. शहर के कारोबारी भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं और कई दुकानदारों की मौत भी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस संकट काल में भी शहर के दुकानदार अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ऐसे में सरकार को भी इनका ख्याल रखना चाहिए और प्राथमिकता के आधार पर दुकानदारों को वैक्सीन लगाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के पंजीकरण के लिए पोर्टल सही से काम नहीं कर रहा है.
सरकार की तरफ से नहीं मिल रही कोई मदद
व्यापार मंडल ने सरकार से दुकानों को खोलने की मांग भी की है और कहा कि व्यापारियों द्वारा सरकार को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं दी जा रही है. कारोबारियों को दुकानों का किराया और कर्मियों को वेतन देना मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ें: उचित मूल्य की दुकानें खोलने को लेकर निर्देश जारी, सुबह 10 से 5 बजे तक रहेंगी खुली