शिमला: हिल्स क्वीन शिमला से गोल्डन टैंपल और दुर्ग्याणा मंदिर की नगरी अमृतसर की हवाई यात्रा का आनंद महज 1999 रुपये में हासिल होगा. यात्री एक घंटे में शिमला से अमृतसर पहुंच जाएंगे. एलायंस एयर विमानन कंपनी ने शिमला से अमृतसर हवाई यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह सुविधा 16 नवंबर से शुरू हो रही है. सप्ताह के तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को इस सेवा का संचालन होगा. हवाई सेवा का शेड्यूल एलायंस एयर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से सुबह आठ बजकर दस मिनट पर उड़ान का समय रखा गया है. एक घंटे में विमान शिमला से अमृतसर पहुंचेगा. यानी शिमला से 8 बजकर 10 मिनट पर उड़ने वाला विमान 9 बजकर 10 मिनट पर अमृतसर पहुंच जाएगा. वहीं, अमृतसर से सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरकर विमान 10 बजकर 35 मिनट पर शिमला पहुंचेगा. शिमला से अमृतसर का किराया विमान कंपनी ने 1999 रुपये निर्धारित किया है.
इस हवाई सेवा से पर्यटन सेक्टर को लाभ होगा. पंजाब के सैलानी शिमला आसानी से पहुंच सकेंगे. सैलानी सड़क मार्ग की परेशानियों से भी बचेंगे. शिमला से दिल्ली हवाई सेवा यदि नियमित रूप से शुरू हो जाए तो, साल में 8 लाख सैलानी केवल हवाई मार्ग से शिमला आ सकेंगे. शिमला से दिल्ली का सफर केवल 55 मिनट का है.
शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट की हवाई पट्टी के विस्तार के बाद यहां बड़े विमान उतर सकेंगे. यहां लंबे समय से हवाई उड़ानें बंद हैं. इस संदर्भ में हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी. फिलहाल, अब हवाई पट्टी का विस्तार होने से और भी अधिक उड़ानें संभव होंगी. राज्य सरकार पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार पर फोकस कर रही है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस संदर्भ में खास दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: दिवाली पर HRTC चलाएगा 174 स्पेशल बस, बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को नहीं होगी परेशानी