ETV Bharat / state

शिमला ग्रामीण में बीडीसी अध्यक्ष उपाध्यक्ष सीट पर कांग्रेस का कब्जा, विक्रमादित्य का बीजेपी पर हमला - shimla news

बुधवार को बसंतपुर में बीडीसी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ जिसमें 15 पार्षदों में से कांग्रेस को 8 और भाजपा को 7 पार्षदों का समर्थन हासिल हुआ. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के बाद कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्हें कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने फूल मालाएं पहनाकर बधाई दी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास का पूरा श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ-साथ इस क्षेत्रों में पूर्व में रहे विधायकों को जाता है. अब कांग्रेस मिशन 2022 के लिए तैयार है.

विक्रमादित्य सिंह, शिमला ग्रामीण, ,vikramaditya-singh
विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 7:45 PM IST

शिमला: ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में शिमला बीडीसी अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. बसंतपुर में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित खेमराज खेमचंद व उपाध्यक्ष पद पर कमल प्रकाश चुनकर आए हैं.

विक्रमादित्य से मिले बीडीसी अध्यक्ष

बुधवार को बसंतपुर में बीडीसी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ जिसमें 15 पार्षदों में से कांग्रेस को 8 और भाजपा को 7 पार्षदों का समर्थन हासिल हुआ. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के बाद कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्हें कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने फूल मालाएं पहनाकर बधाई दी.

वीडियो

'बीजेपी ने की थी दबाव बनाने की कोशिश'

विक्रमादित्य सिंह ने चुनकर आए प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि चुने गए सभी प्रतिनिधियों पर अपने क्षेत्र की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है, जिसे उन्हें निभाना होगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिमला ग्रामीण में भी बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने कांग्रेस समर्थित सदस्यों पर दबाव बनाने की कोशिश की थी, लेकिन बीजेपी की कोशिश नाकाम रही.

उन्होंने कहा कि भाजपा के भारी दबाव के बावजूद कांग्रेस बसंतपुर ब्लॉक में बीडीसी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने में सफल हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार बीडीसी सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जिसके चलते पंचायत चुनावों में कांग्रेस समर्थित बीडीसी और जिला परिषद के सदस्य जीत कर आए हैं.

पूर्व सीएम को जाता है गांवों में विकास का श्रेय

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का पूरा श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ-साथ इस क्षेत्र में पूर्व में रहे विधायकों को जाता है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस मिशन 2022 के लिए तैयार है.

शिमला: ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में शिमला बीडीसी अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. बसंतपुर में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित खेमराज खेमचंद व उपाध्यक्ष पद पर कमल प्रकाश चुनकर आए हैं.

विक्रमादित्य से मिले बीडीसी अध्यक्ष

बुधवार को बसंतपुर में बीडीसी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ जिसमें 15 पार्षदों में से कांग्रेस को 8 और भाजपा को 7 पार्षदों का समर्थन हासिल हुआ. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के बाद कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्हें कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने फूल मालाएं पहनाकर बधाई दी.

वीडियो

'बीजेपी ने की थी दबाव बनाने की कोशिश'

विक्रमादित्य सिंह ने चुनकर आए प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि चुने गए सभी प्रतिनिधियों पर अपने क्षेत्र की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है, जिसे उन्हें निभाना होगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिमला ग्रामीण में भी बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने कांग्रेस समर्थित सदस्यों पर दबाव बनाने की कोशिश की थी, लेकिन बीजेपी की कोशिश नाकाम रही.

उन्होंने कहा कि भाजपा के भारी दबाव के बावजूद कांग्रेस बसंतपुर ब्लॉक में बीडीसी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने में सफल हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार बीडीसी सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जिसके चलते पंचायत चुनावों में कांग्रेस समर्थित बीडीसी और जिला परिषद के सदस्य जीत कर आए हैं.

पूर्व सीएम को जाता है गांवों में विकास का श्रेय

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का पूरा श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ-साथ इस क्षेत्र में पूर्व में रहे विधायकों को जाता है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस मिशन 2022 के लिए तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.