शिमला: लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी रण मैदान सज चुका है. प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है. राजनीतिक पार्टियां अपनी उपलब्धियां गिनवाने के साथ विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साध रही है.
बहरहाल प्रदेश की जागरूक जनता सरकारों के किए गए कार्यों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. ETV BHARAT के संवावदाता शिमला में जनता के बीच पहुंचे और जनता से राजनीति और लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ सवाल पूछे.
मतदाताओं से पांच साल से देश में चल रही योजनाओं के बारे में पूछा गया. इसके साथ ही देश के बड़े विवादों के बारे में भी राय ली गई. जनता ने कुछ योजनाओं को प्रभावी बताया, वहीं कुछ योजनाओं के बारे में मिला जुला रिएक्शन मिला. चुनावी घोषणाओं के बारे में भी जनता से पूछा गया, जिस पर जनता ने बेबाक अपनी राय रखी.