शिमला: नया साल जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही राजधानी शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. क्रिसमस से रविवार तक सैंकड़ो पर्यटक शिमला आए भी और अधिकतर वापिस भी चले गए.
पुलिस आंकड़ों के आधार पर प्रतिदिन 6000 के लगभग गाड़ियां सोलन से शिमला में एंटर कर रही हैं और 5000 के लगभग शिमला से सोलन जा रही हैं. ऐसे में शहर में जाम लगना आम बात हो गई है. शहर में क्रिसमस से जाम लगना शुरू हुआ जो रविवार को भी जारी रहा.
ऐसे में लोगों का मिनटों का सफर घंटों तक तय हो रहा है. शहर में चौतरफा लग रहा जाम शिमला संख्या में बाहरी राज्यों की गाड़ी आने से जाम लगना शुरू हो गया है और यह जाम विक्ट्री टनलबस स्टैंड, छोटा शिमला, लक्क्ड़ बाजार, संजौली में लग रहा है. जाम से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है.
पुलिस ड्रोन से रख रही नजर
नए साल के अवसर पर बाहर से सैंकड़ो की तादात में पर्यटक शिमला आते हैं. ऐसे में जिला पुलिस भी अलर्ट है. पुलिस ट्रैफिक पर व लोगों पर पुलिस जवानों के साथ-साथ ड्रोन से नजर रख रही है. रविवार को भी पुलिस ने विक्ट्री टनल व रिज मैदान पर ड्रोन से नजर रखी. रिज पर भी हुड़दंगी हुड़दंग ना मचा सके और पर्यटकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस रिज व माल पर सादे लिवास के साथ ड्रोन से भी नजर रख रही है.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी शिमला मोहित चावला का कहना है की नए साल पुलिस तैयार है और शहर शरारती तत्वों पर व ट्रैफिक जाम पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. शहर में ट्रैफिक जाम ना लगे इसके लिए भी पुलिस अलर्ट है.