शिमलाः कोरोना संकटकाल में जहां एक ओर पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं काम की जगह-जगह तारीफ हो रही है. वहीं, दूसरी ओर शिमला पुलिस का एक अमानवीय चेहरा भी देखने को मिला है.
मामला राजधानी शिमला के टिंबर हाउस के समीप का है. यहां पुलिस ने काम कर रहे मजदूरों को मुर्गा बना दिया. जानकारी के मुताबिक ठेकेदार का मोबाइल चोरी हो गया था. इसका शक उसे इन मजदूरों पर था. इसके बाद थाना छोटा शिमला में इसकी शिकायत की गई. थाना छोटा शिमला से पहुंची पुलिस की टीम ने मजदूरों को मौके पर ही मुर्गा बना दिया.
पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
पुलिस के अमानवीय चेहरे की वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग जमकर पुलिस की आलोचना कर रहे हैं. पुलिस का इस तरह का व्यवहार लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है. वहीं, इस मामले में शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को वह बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी को सौंप दी गई है.
शिमला में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, नशे की ओवरडोज बताई जा रही वजह