ETV Bharat / state

शिमला पुलिस की नशे पर नकेल, 5 आरोपियों से मिला चिट्टा और चरस - शिमला में बस कार और ट्रक से चिट्टा व चरस पकड़ी 5 गिरफ्तार।

शिमला पुलिस को शनिवार सुबह नाकेबंदी के दौरान तीन अलग-अलग मामलों में नशे के कारोबारियों को पकड़ने में सफलता मिली. पुलिस के मुताबिक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चिट्टा और चरस बरामद की गई है.

Shimla police caught charas and chitta
शिमला में बस कार और ट्रक से चिट्टा व चरस पकड़ी
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 1:48 PM IST

शिमला : राजधानी शिमला पुलिस को शनिवार को तीन अलग-अलग मामलों में पांच नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए ऑकलैंट टनल के पास कई गाड़ियों की तलाशी ली.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऑकलैंड टनल के पास पुलिस ने बस ,कार और ट्रक सवारों से चरस और चिट्टा बरामद किया. पुलिस ने एक ट्रक से 17.81 ग्राम चिट्टा और 7.15 ग्राम चरस पकड़ी.

ट्रक चालक घनश्याम और उसके साथ अन्य साथी विक्रम को गिरफ्तार किया गया. घनश्याम शिमला के शोघी के गांव नल ठलक, डाकघर अंजई का रहने वाला है. जबकि 35 वर्षीय विक्रम बिष्ट गांव जमेठी, डाकघर लुहरी, तहसील आनी जिला कुल्लू का रहने वाला है.

वहीं, एक ऑकलैंड टनल के पास दिल्ली से रामपुर जा रही एक एचआरटीसी की बस में सवार एक युवक से 29 से 33.35ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. इसके अलावा पुलिस ने एक आल्टो कार में सवार दो पुलिस कर्मियों से 92.5ग्राम चरस बरामद की. एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

शिमला : राजधानी शिमला पुलिस को शनिवार को तीन अलग-अलग मामलों में पांच नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए ऑकलैंट टनल के पास कई गाड़ियों की तलाशी ली.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऑकलैंड टनल के पास पुलिस ने बस ,कार और ट्रक सवारों से चरस और चिट्टा बरामद किया. पुलिस ने एक ट्रक से 17.81 ग्राम चिट्टा और 7.15 ग्राम चरस पकड़ी.

ट्रक चालक घनश्याम और उसके साथ अन्य साथी विक्रम को गिरफ्तार किया गया. घनश्याम शिमला के शोघी के गांव नल ठलक, डाकघर अंजई का रहने वाला है. जबकि 35 वर्षीय विक्रम बिष्ट गांव जमेठी, डाकघर लुहरी, तहसील आनी जिला कुल्लू का रहने वाला है.

वहीं, एक ऑकलैंड टनल के पास दिल्ली से रामपुर जा रही एक एचआरटीसी की बस में सवार एक युवक से 29 से 33.35ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. इसके अलावा पुलिस ने एक आल्टो कार में सवार दो पुलिस कर्मियों से 92.5ग्राम चरस बरामद की. एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Intro:

शिमला में बस कार और ट्रक से चिट्टा व चरस पकड़ी 5 गिरफ्तार।

शिमला।

राजधानी में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है पुलिस के सख्ती के बाद भी नशेड़ी नशा नहीं छोड़ रहे है।आये दिन पुलिस नशा तस्करो को भी पकड़ रही है।ऐसा ही मामला शनिवार सुबह राजधानी में ऑकलैंड टनल के पास सामने आया जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बस ,कार व ट्रक की तलाशी ली तो चरस ओर चिट्टा बरामद हुआ पुलिस ने 5लोगो को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार

Body:ऑकलैंड टनल पर नाके के दौरान शिमला पुलिस ने एक ट्रक से 17.81 ग्राम चिट्टा और 7.15 ग्राम चरस पकड़ी है। शनिवार सुबह शिमला पुलिस ने ओकलैंड टनल के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान ट्रक नंबर एचपी 63सी -1535 की तलाशी ली तो उसमें पुलिस को चिट्टा और चरस बरामद हुई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक घनश्याम और उसके साथ अन्य साथी विक्रम को गिरफ्तार कर लिया है।
घनश्याम शिमला के शोघी के गांव नल ठलक, डाकघर अंजई का रहने वाला है जबकि 35 वर्षीय विक्रम बिष्ट गांव जमेठी, डाकघर लुहरी, तहसील आनी जिला कुल्लू का रहने वाला है।

वही एक ऑकलैंड टनल के पास एक एचआरटीसी की बस एचपी 06ए8193 जो दिल्ली से रामपुर जा रही थी उसमें जब चेकिंग की तो प्रदीप कुमार 29 से 33.35ग्राम चिट्टा बरामद हुआ ।







Conclusion:वही एक आल्टो कार नंबर एचपी 52बी-7316 की जब पुलिस ने ऑकलैंड टनल के पास चेकिंग की तो दो लोग जिसमे दिनेश कुमार 28 व निर्मल सिंह 33 से 92.5ग्राम चरस बरामद किया ।पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुस्टि की है।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.