ETV Bharat / state

HRTC बस में लेकर जा रहा था नशा, शिमला पुलिस ने चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार - शिमला पुलिस ने चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार

शिमला पुलिस ने एचआरटीसी बस में चिट्टा लेकर जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है.पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह नशा कहां से लेकर आया था और किसे देने जा रहा था. (Shimla police arrested one accused with chitta)

एचआरटीसी
एचआरटीसी
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 10:18 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में नशे का कारोबार थम नहीं रहा है. पुलिस की सख्ती के बावजूद भी नशा तस्कर धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामले में पुलिस ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सवार एक चिट्टा तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर पांगी-कल्पा रूट बस में सवार था.आरोपी के कब्जे से 9.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. (Shimla police arrested one accused with chitta)

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना के आधार पर ऑकलैंड टनल के पास बस को चेकिंग के लिए रोका गया. इस दौरान आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी की पहचान मुकुल निवासी टिक्कर रोहडू के तौर पर हुई है. ये किन्नौर के कल्पा से पांगी जाने वाली बस में सवार था. (Shimla Police recovered chitta)

चंबा नशा ले जाने का अंदेशा: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अंदेशा है कि आरोपी नशा लेकर चंबा की तरफ जा रहा था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है कि वह नशा कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कब से वो इस अवैध कारोबार में शामिल है.(Shimla police recovered chitta from HRTC bus)

आम यात्री की तरह कर रहे नशा तस्कर सफर: एएसपी रमेश ने मामले की पुस्टि करते हुए कहा कि नशा तस्कर बसों में आम लोगों की तरह सफर करके नशा बेच रहे हैं. सूचना के आधार पर ही कार्रवाई करना संभव है. उन्होंने कहा कि चिट्टा तस्कर पहले गाड़ियों में तस्करी करते थे, लेकिन अब देखा जा रहा कि यह बसों के माध्यम से नशा एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा रहे है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में 3 साल में 1123 रेप के मामले दर्ज, 48.5% मामलों में अपनों ने किया रिश्तों को तार-तार

शिमला: राजधानी शिमला में नशे का कारोबार थम नहीं रहा है. पुलिस की सख्ती के बावजूद भी नशा तस्कर धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामले में पुलिस ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सवार एक चिट्टा तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर पांगी-कल्पा रूट बस में सवार था.आरोपी के कब्जे से 9.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. (Shimla police arrested one accused with chitta)

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना के आधार पर ऑकलैंड टनल के पास बस को चेकिंग के लिए रोका गया. इस दौरान आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी की पहचान मुकुल निवासी टिक्कर रोहडू के तौर पर हुई है. ये किन्नौर के कल्पा से पांगी जाने वाली बस में सवार था. (Shimla Police recovered chitta)

चंबा नशा ले जाने का अंदेशा: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अंदेशा है कि आरोपी नशा लेकर चंबा की तरफ जा रहा था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है कि वह नशा कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कब से वो इस अवैध कारोबार में शामिल है.(Shimla police recovered chitta from HRTC bus)

आम यात्री की तरह कर रहे नशा तस्कर सफर: एएसपी रमेश ने मामले की पुस्टि करते हुए कहा कि नशा तस्कर बसों में आम लोगों की तरह सफर करके नशा बेच रहे हैं. सूचना के आधार पर ही कार्रवाई करना संभव है. उन्होंने कहा कि चिट्टा तस्कर पहले गाड़ियों में तस्करी करते थे, लेकिन अब देखा जा रहा कि यह बसों के माध्यम से नशा एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा रहे है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में 3 साल में 1123 रेप के मामले दर्ज, 48.5% मामलों में अपनों ने किया रिश्तों को तार-तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.