शिमला: कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए कर्फ्यू पर शिमला पुलिस सख्त हो गई है. कर्फ्यू तोड़ने वालों को पुलिस अब डंडे से सबक सिखा रही है.
ऐसा ही शिमला के लालपानी में देखने को मिला, जहां कर्फ्यू के दौरान बाहर घूम रहे युवकों को पुलिस ने जमकर डंडा परेड करवाई. साथ ही कसरत, उठक-बैठक और रास्ते पर लेटाकर रोल करवाकर सबक सिखाया.
कोरोना को लगाए गए कर्फ्यू के दौरान पुलिस बार बार लोगों से बाहर न निकलने की अपील कर रही है. इसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं. ऐसे में दो दिन पहले युवक कर्फ्यू के दौरान लालपानी में मस्ती कर रहे थे. वहीं, मौके पर पुलिस ने पहुंच कर युवकों को सबक सिखाया.
साथ ही पुलिस ने युवकों को बाहर न जाने की नसीहत दी. बता दें कि पुलिस ने अब तक 120 लोगों के खिलाफ कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन के मामले दर्ज किए है.
ये भी पढ़ें: इंसानियत: कोरोना से परेशान इंसान, फिर भी कर रहा है कुत्तों के खाने का इंतजाम