शिमला: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया अलर्ट पर है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. कोरोना से बचाव का तरीका छोटी-छोटी सावधानियों में छिपा है. विश्वभर के कोरोना पीडित देशों ने भीड़भाड़ वाली जगहों को बंद कर दिया है. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद रोज़ बढ़ रही है.
प्रदेश की राजधानी शिमला में भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने एडवाजरी जारी की है. इसके चलते प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों, धार्मिक स्थलों, पार्क, सिनेमा घरों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है, जिससे वायरस फैलने का खतरा कम रहें.
शिमला में बसों और पार्किंग स्थलों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है. बस स्टैंड पर एचआरटीसी बसों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. वहीं, दूसरी ओर सड़कों पर लगी ग्रिल, खंबो और गाडियों की साफ-सफाई करके एंटी वायरस का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों की आवाजाही वाले स्थानों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
क्या कहना है डीसी शिमला का
डीसी शिमला अमित कश्यप का कहना है कि कोरोना का प्रकोप देखते हुए पर्यटन नगरी शिमला में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ ही स्कूलों, आगनबाड़ी और पंचायतों को सेनिटाईज किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए लगातार कैंप लगाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि 25 मार्च से नवरात्र शुरू होने जा रहे है और इस दौरान मंदिरों में भारी मात्रा में भीड़ रहती है. इसे देखते हुए लोगों को कम से कम बाहर निकलने की सलाह दी गई है.
उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद शिमला को भी प्रमुख बाजारों से तहबाजारियों को हटाकर लोगों के जाने के लिए जगह खाली करवाई जाए. जिससे लोग आपस में कम से कम संपर्क में आएं.
ये भी पढ़ें: कोरोना का खौफ... सोलन में धार्मिक स्थल बंद, DC ने जारी किए आदेश