शिमला: नगर निगम शिमला के लिए मेयर व डिप्टी मेयंर का आज चुनाव किया जाएगा. इससे पहले नगर निगम के नव निवार्चित पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा. उसके बाद नगर निगम के सदन में मेयर व डिप्टी मेयर को चुना जाएगा. मेयर व डिप्टी मेयर को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को एआईसीसी के सचिव व नगर निगम शिमला चुनाव के ऑब्जर्वर तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू के साथ नव निवार्चित कांग्रेस पार्षदों के साथ-अलग-अलग बैठक कर उनकी राय जानी.
सीएम आवास पर जानी पार्षदों की राय: मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर में सभी पार्षदों के साथ अलग-अलग बैठक की गई, इसमें कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मौजूद रहे. सभी पार्षदों के साथ अलग- अलग हुई इस बैठक में नगर निगम शिमला के अगले मेयर और डिप्टी मेयर के नाम को लेकर चर्चा की गई.
सुरेंद्र चौहान का मेयर पद बनना लगभग तय: सुरेंद्र चौहान का शिमला नगर निगम का नया मेयर बनना लगभग तय है. सुरेंद्र चौहान छोटा शिमला वार्ड से पार्षद चुने गए हैं. सुरेंद्र चौहान तीसरी बार यहां से पार्षद चुने गए हैं और इससे पहले वह 2007 और 2012 में भी पार्षद रह चुके हैं. सुरेंद्र चौहान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बेहद करीबी हैं और मुख्यमंत्री का वार्ड भी छोटा शिमला में ही पड़ता है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजनीति में जब कदम रखा तो सुरेंद्र चौहान और कुछ अन्य साथी उनके साथ ही थे.
डिप्टी मेयर पद की दौड़ में नरेंद्र ठाकुर : डिप्टी मेयर पद की दौड़ भट्टाकुफर से पार्षद नरेंद्र ठाकुर के साथ टूटीकंडी से पार्षद ऊमा कौशल, रामबाजार से पार्षद सुषमा कुठियाला भी हैं. नरेंद्र ठाकुर भट्टाकुफर वार्ड से पार्षद हैं और दूसरी बार पार्षद चुनकर आए हैं. इससे पहले वह साल 2012 में भी पार्षद बने चुने जा चुके हैं. 2017 में उनकी पत्नी भट्टाकुफर में वार्ड से पार्षद रहीं. नरेंद्र ठाकुर का वार्ड भट्टाकुफर कसुंपटी विधानसभा क्षेत्र के तहत है, जहां से पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह विधायक हैं. नरेंद्र ठाकुर अनिरुद्ध सिंह के करीबी भी हैं.
उमा कौशल और सुषमा कुठियाला का भी नाम: डिप्टी मेयर पद के लिए टुटीकंडी से उमा कौशल की भी दावेदारी है.उमा कौशल टूटीकंडी से तीसरी बार पार्षद चुनकर आई हैं. वह 2012 में भी यहां से पार्षद रही हैं. इससे पहले 1997 में वह यहां से पार्षद चुनी गई थीं. ऊमा कौशल के पति आनंद कौशल भी यहां से दो बार पार्षद रह चुके हैं. आनंद कौशल 2002 और 2017 में यहां से पार्षद रहे. यही नहीं 1986 और 1992 में भी कौशल परिवार से पार्षद रह चुके हैं. इसी आधार पर उमा कौशल ने मेयर पद के लिए भी दावेदारी जताई है. डिप्टी मेयर पद के लिए रामबाजार से पार्षद सुषमा कुठियाला की भी दावेदारी है. सुषमा कुठियाला लगातार तीसरी बार यहां से पार्षद बनी हैं. इसी तरह नाभा वार्ड से सिमी नंदा का नाम भी डिप्टी मेयर पद के लिए लिया जा रहा है, वो दूसरी बार लगातार पार्षद चुनी गई हैं.
14 महिलाओं ने मारी चुनाव में बाजी: नगर निगम में अबकी बार कांग्रेस की 14 महिलाएं चुनकर आई हैं. इस तरह अबकी बार नगर निगम में महिलाओं का पलड़ा भारी है. यही वजह है कि महिला पार्षद अबकी बार मेयर व डिप्टी मेयर के पदों के लिए दावेदारी जता रही हैं. आज पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी कौन मेयर और डिप्टी मेयर होगा.
आज होगा चुनाव: हालांकि कांग्रेस का मेयर व डिप्टी मेयर बनना तय है, लेकिन इनके नाम पर सदन ही मुहर लगाएगा. इसके लिए आज निगम निगम का सदन होगा. इससे पहले नव निवार्चित पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी. डीसी शिमला आदित्य नेगी नव निवार्चित पार्षदों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद नगर निगम का सदन होगा ,जिसमें नव निवार्चित पार्षद मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव करेंगे. मौजूदा सदन की बात करें तो कांग्रेस के 24 पार्षद और भाजपा के 9 पार्षद चुनकर आए हैं. एक पार्षद माकपा का अबकी बार सदन में चुनकर आया है. इस तरह कांग्रेस के पास नगर में भारी बहुमत है. ऐसे में कांग्रेस के मेयर व डिप्टी मेयर बनना तय है.
ये भी पढ़ें : Municipal Corporation Solan: इस दिन पेश होगा नगर निगम सोलन का दूसरा बजट, शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर की जाएगी विशेष चर्चा