ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव को लेकर रोस्टर तैयार, शहरी विकास विभाग से मंजूरी का इंतजार - शिमला में नगर निगम चुनाव

राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव के लिए संभावित आरक्षण रोस्टर जारी हो गया है. इसमें 14 वार्ड महिलाओं के आरक्षित हैं. देखें पूरी सूची... (Tentative reservation roster mc shimla) (mc reservation roster shimla)

Shimla Municipal Corporation Election
नगर निगम चुनाव को लेकर रोस्टर तैयार
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 10:12 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. नगर निगम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से संभावित रोस्टर तैयार कर लिया है. हालांकि जिला प्रशासन ने इसे अभी शहरी विकास विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा है. विभाग और सरकार की मंजूरी आने के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा. इसके मुताबिक शहर में 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इन 17 में से 3 वार्ड अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा 3 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. शहर में 14 वार्ड सामान्य वर्ग के आरक्षित हैं.

जिला प्रशासन काफी समय से रोस्टर को तैयार करने में जुटा था. जिला प्रशासन ने पुराने नियमों के तहत एक रोस्टर प्रस्तावित पहले ही तैयार किया हुआ था, लेकिन प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में रोस्टर के नियम में संशोधन करते हुए फिर से इसमें बदलाव किया. इस बदलाव की अधिसूचना शनिवार को शहरी विकास विभाग की ओर से जारी करने के बाद जिला प्रशासन ने दोबारा से काम करना शुरू किया था. सोमवार को इसे जारी करने का लक्ष्य रखा था, विभाग की जिला प्रशासन की टीम ने इस रोस्टर को तैयार कर लिया है. इसे शहरी विकास विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है. विभाग की मंजूरी आने के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा.

Shimla Municipal Corporation Election
संभावित आरक्षण रोस्टर.

कौन सा वार्ड किसके लिए आरक्षित?: भराड़ी, अनारक्षित, रूल्दू भट्टा, महिला, कैथू, महिला, अनाडेल, अनुसूचित जाति (एससी), टुटू, महिला, मझाट महिला, बालूगंज, अनारक्षित, कच्चीघाटी, महिला, टुटीकंडी, महिला, नाभा, अनुसूचित जाति, फागली अनुसूचित जाति (महिला), कृष्णानगर, अनुसूचित जाति (महिला), रामबाजार-गंज, महिला, लोअर बाजार, महिला, जाखू, अनारक्षित, बैनमोर, अनारक्षित, इंजनघर, अनारक्षित, संजौली चौक, महिला, अप्पर ढली, अनारक्षित, लोअर ढली, महिला, शांति विहार, अनारक्षित, भट्टाकुफर, अनारक्षित, सांगटी, अनारक्षित, मल्याणा महिला, पंथाघाटी, महिला, कसुम्पटी, महिला, छोटा शिमला, अनारक्षित, विकासनगर, अनुसूचित जाति, कंगन्धार, अनारक्षित, पट्योग, अनारक्षित, न्यू शिमला, महिला, खलीनी, अनुसूचित जाति महिला, कनलोग, अनारक्षित.

Read Also: सिरमौर में किसानों का सब्जी उत्पादन को लेकर बढ़ा रुझान, जिले में पौने 3 लाख टन से अधिक उगाई जा रही सब्जियां

शिमला: राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. नगर निगम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से संभावित रोस्टर तैयार कर लिया है. हालांकि जिला प्रशासन ने इसे अभी शहरी विकास विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा है. विभाग और सरकार की मंजूरी आने के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा. इसके मुताबिक शहर में 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इन 17 में से 3 वार्ड अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा 3 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. शहर में 14 वार्ड सामान्य वर्ग के आरक्षित हैं.

जिला प्रशासन काफी समय से रोस्टर को तैयार करने में जुटा था. जिला प्रशासन ने पुराने नियमों के तहत एक रोस्टर प्रस्तावित पहले ही तैयार किया हुआ था, लेकिन प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में रोस्टर के नियम में संशोधन करते हुए फिर से इसमें बदलाव किया. इस बदलाव की अधिसूचना शनिवार को शहरी विकास विभाग की ओर से जारी करने के बाद जिला प्रशासन ने दोबारा से काम करना शुरू किया था. सोमवार को इसे जारी करने का लक्ष्य रखा था, विभाग की जिला प्रशासन की टीम ने इस रोस्टर को तैयार कर लिया है. इसे शहरी विकास विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है. विभाग की मंजूरी आने के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा.

Shimla Municipal Corporation Election
संभावित आरक्षण रोस्टर.

कौन सा वार्ड किसके लिए आरक्षित?: भराड़ी, अनारक्षित, रूल्दू भट्टा, महिला, कैथू, महिला, अनाडेल, अनुसूचित जाति (एससी), टुटू, महिला, मझाट महिला, बालूगंज, अनारक्षित, कच्चीघाटी, महिला, टुटीकंडी, महिला, नाभा, अनुसूचित जाति, फागली अनुसूचित जाति (महिला), कृष्णानगर, अनुसूचित जाति (महिला), रामबाजार-गंज, महिला, लोअर बाजार, महिला, जाखू, अनारक्षित, बैनमोर, अनारक्षित, इंजनघर, अनारक्षित, संजौली चौक, महिला, अप्पर ढली, अनारक्षित, लोअर ढली, महिला, शांति विहार, अनारक्षित, भट्टाकुफर, अनारक्षित, सांगटी, अनारक्षित, मल्याणा महिला, पंथाघाटी, महिला, कसुम्पटी, महिला, छोटा शिमला, अनारक्षित, विकासनगर, अनुसूचित जाति, कंगन्धार, अनारक्षित, पट्योग, अनारक्षित, न्यू शिमला, महिला, खलीनी, अनुसूचित जाति महिला, कनलोग, अनारक्षित.

Read Also: सिरमौर में किसानों का सब्जी उत्पादन को लेकर बढ़ा रुझान, जिले में पौने 3 लाख टन से अधिक उगाई जा रही सब्जियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.