शिमला: नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है. पार्टी अब इन चुनावों के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करेगी. इसके लिए कांग्रेस पार्टी के पास कार्यकर्ताओं ने दावेदारी जताई है. इसको लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी.. इसके साथ ही पार्टी के चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र को भी अंतिम रूप देने लिए आज मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक भी होगी.
कांग्रेस के लिए नगर निगम चुनाव अहम: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं हिमाचल प्रभारी तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू इस दौरान मौजूद रहेंगे. बिट्टू नगर निगम चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं. नगर निगम चुनाव कांग्रेस के लिए अहम हो गए हैं. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद ये पहला चुनाव होगा. यही वजह है कि पार्टी और सरकार इन चुनावों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. पार्टी इन चुनावों के लिए जिताऊ उम्मीदवारों को उतारना चाहेगी, इसके लिए आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में यह कमेटी बनाई गई, इसमें विधायक विनय कुमार, मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मंत्री विक्रमादित्य सिंह, सीपीएस आशीष बुटेल और विधायक हरीश जनारथा को सदस्य बनाया गया है.
160 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी: यह कमेटी नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का चयन करेगी. नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी के 160 कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी जताई है. बताया जा रहा है कि कमेटी हर वार्ड से 2-2 दावेदारों का चयन करेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह इन नामों से उम्मीदवारों का नाम फाइनल करेंगे.
मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक भी लेंगे तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू : नगर निगम चुनाव की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक भी आज होगी.8 सदस्यीय कमेटी में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के अतिरिक्त ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा, फतेहपुर के विधायक भवानी सिंह पठानिया व गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा शामिल हैं. यह कमेटी शिमला शहर में विभिन्न मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करने को लेकर मंथन करेगी. कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद शहर के विकास से जुड़े मसले घोषणा पत्र में शामिल किए जाएंगे.मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू लेंगे.
2 मई को चुनाव 4 को आएंगे नतीजे: नगर निगम शिमला के लिए चुनाव 2 मई को होगा, जबकि इसके नतीजे 4 मई को आएंगे. नगर निगम चुनाव के लिए 13 अप्रैल, 17 अप्रैल और 18 अप्रैल को नामांकन भरे जाएंगे. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 19 अप्रैल को होगी और 21 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों पार्टियों ने बैठकें तेज कर दी हैं. यही नहीं जल्द ही दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवारों का नाम तय करने के साथ ही घोषणा पत्र को भी जारी कर प्रचार कार्य में जुटेंगी.