शिमला: नगर निगम चुनाव में कांग्रेस भाजपा और CPIM के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी ताल ठोक दी है. आम आदमी पार्टी ने सभी वार्डों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. शनिवार को शिमला के माल रोड से आम आदमी ने चुनाव प्रचार शुरू किया. जिसमें आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रभारी जगदीप सिंह मौजूद रहे और माल रोड से चुनाव प्रचार की शुरुआत की और शिमला के सभी 34 वार्डों पर चुनाव लड़ने की बात कही.
आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी जगदीप सिंह ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है और साफ छवि वालों को आम आदमी पार्टी टिकट देगी. आज माल रोड से चुनाव प्रचार शुरू किया गया है और घर-घर जाकर लोगों को आम आदमी पार्टी भाजपा कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाने के साथ ही लोगों से सुझाव लेकर मेनिफेस्टो भी तैयार करेगी. इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.
![Shimla Municipal Corporation Election 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-shimlaaapmcelection-avb-hp10009_08042023150907_0804f_1680946747_403.jpg)
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार है जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए, 300 यूनिट बिजली देने की जगह बिजली ही महंगी कर दी है. भाजपा कांग्रेस आम जनता पर टैक्स लगाने का काम कर रही है. शिमला पर्यटन स्थल है, लेकिन यहां पर सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. पार्किंग तक की व्यवस्था आज तक नहीं हो पाई है और कूड़े तक के पैसे लोगों से वसूले जाते हैं. उन्होंने कहा कि यदि आम आदमी नगर निगम पर काबिज होती है तो शिमला के लोगों को टैक्स से राहत देने का सबसे पहले काम किया जाएगा और लोगों को मूलभूत सेवाओं को निःशुल्क दिया जाएगा.
Read Also- शिमला नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, वार्ड प्रभारी किए तैनात