शिमला: नगर निगम चुनावों के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और आजाद उम्मीदवारों के कुल 109 नामांकन प्राप्त हुए हैं. एआरओ (नगर निगम) एडीएम राहुल चौहान ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आज इन नामांकनों की छंटनी की जाएगी. 21 अप्रैल को नाम वापसी होगी. इस दिन 3 बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची चुनाव चिन्हों के साथ जारी कर दी जाएगी.
आम आदमी पार्टी की ओर से 21 नामांकन, भारतीय जनता पार्टी की ओर से 35 नामांकन और कांग्रेस की ओर से 34 नामांकन प्राप्त हुए हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 4 नामांकन और अन्य प्रत्याशियों के 15 नामांकन चुनाव आयोग को प्राप्त हुए हैं. नामांकन के पहले दिन 13 अप्रैल को कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ.
वहीं, 17 अप्रैल को 22 और 18 अप्रैल को 87 नामांकन प्राप्त हुए हैं. बीजेपी की ओर से कृष्णागनर वार्ड में एक व्यक्ति ने दो नामांकन भरे हैं. एक व्यक्ति तीन नामांकन भर सकता है. इसके चलते बीजेपी के 35 नामांकन हैं. छंटनी के दौरान इसमें से एक नामांकन ही मान्य होगा, यदि पहला नामांकन सही पाया जाता है तो दूसरा अपने आप रिजेक्ट हो जाएगा.
बता दें कि मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन था और सभी दलों के उम्मीदवार बड़े नेताओं के साथ नामांकन भरने पहुंचे. नामांकन के बाद अब सभी उम्मीदवार अब चुनावी प्रचार में जुट गए. सभी उम्मीदवार डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं. 30 अप्रैल को प्रचार थम जाएगा और 2 मई को मतदान होगा और 4 मई को परिणाम घोषित होंगे.