ETV Bharat / state

अब 500 रुपये बढ़ाई गई सफाई कर्मियों की प्रोत्साहन राशि, शिमला की महापौर ने जताया सीएम का आभार - Himachal latest news

शिमला में सफाई कर्मियों को सरकार की ओर से 3 महीने के लिए 2 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. इससे पहले सफाई कर्मचारियों को 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही थी. इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल ने आभार जताया हैं.

sml
फोटो
author img

By

Published : May 13, 2021, 4:26 PM IST

शिमला: कोरोना काल मे अहम भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों को सरकार की ओर से 3 महीने के लिए 2 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को वर्चुअल माध्यम से नगर निगम और नगर परिषद के प्रतिनिधियों से बातचीत की.

इस दौरान कोरोना से निपटने के इंतजामों के बारे में चर्चा की गई. इस दौरान जन प्रतिनिधियों की ओर से सफाई कर्मियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का आग्रह किया गया, जिसके चलते मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के सफाई कर्मियों की प्रोत्साहन राशि को 1500 से बढ़ा कर 2 हजार करने का ऐलान किया.

वीडियो..

वर्चुअल बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया गया मामला

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से पहले ही निगम की ओर से सफाई कर्मचारियों का प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का आग्रह किया गया था और आज मुख्यमंत्री के समक्ष वर्चुअल बैठक के माध्यम से यह मामला उठाया गया और मुख्यमंत्री ने प्रोत्साहन राशि 2000 कर दी है. इससे पहले सफाई कर्मचारियों को 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही थी.

उन्होंने कहा कि अप्रैल, मई और जून माह में सफाई कर्मियों को 2000 प्रति माह के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिससे इन कर्मियों का मनोबल भी बढ़ेगा. उन्होंने प्रोत्साहन राशि बढ़ाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार भी जताया. साथ ही शहर में नगर निगम होम आइसोलेशन में रहे लोगों की हर सम्भव सहायता की जा रही है ओर शहर को हर रोज सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

नगर निगम में 1100 के करीब सफाई कर्मी

बता दें कि शिमला नगर निगम में 1100 के करीब सफाई कर्मी हैं, जोकि दिन-रात शहर में सफाई व्यवस्था को बनाए रखते हैं. यह कर्मी सफाई के साथ ही लोगों के घरों से भी हर रोज कूड़ा उठा रहे हैं. बीते वर्ष भी इन कर्मियों को सरकार द्वारा 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई थी जिसे बड़ा कर 2000 कर दिया है.

ये भी पढ़ें- सीरम इंस्टीट्यूट हर महीने करेगा 10 करोड़ कोविड टीके का उत्पादन

शिमला: कोरोना काल मे अहम भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों को सरकार की ओर से 3 महीने के लिए 2 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को वर्चुअल माध्यम से नगर निगम और नगर परिषद के प्रतिनिधियों से बातचीत की.

इस दौरान कोरोना से निपटने के इंतजामों के बारे में चर्चा की गई. इस दौरान जन प्रतिनिधियों की ओर से सफाई कर्मियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का आग्रह किया गया, जिसके चलते मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के सफाई कर्मियों की प्रोत्साहन राशि को 1500 से बढ़ा कर 2 हजार करने का ऐलान किया.

वीडियो..

वर्चुअल बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया गया मामला

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से पहले ही निगम की ओर से सफाई कर्मचारियों का प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का आग्रह किया गया था और आज मुख्यमंत्री के समक्ष वर्चुअल बैठक के माध्यम से यह मामला उठाया गया और मुख्यमंत्री ने प्रोत्साहन राशि 2000 कर दी है. इससे पहले सफाई कर्मचारियों को 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही थी.

उन्होंने कहा कि अप्रैल, मई और जून माह में सफाई कर्मियों को 2000 प्रति माह के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिससे इन कर्मियों का मनोबल भी बढ़ेगा. उन्होंने प्रोत्साहन राशि बढ़ाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार भी जताया. साथ ही शहर में नगर निगम होम आइसोलेशन में रहे लोगों की हर सम्भव सहायता की जा रही है ओर शहर को हर रोज सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

नगर निगम में 1100 के करीब सफाई कर्मी

बता दें कि शिमला नगर निगम में 1100 के करीब सफाई कर्मी हैं, जोकि दिन-रात शहर में सफाई व्यवस्था को बनाए रखते हैं. यह कर्मी सफाई के साथ ही लोगों के घरों से भी हर रोज कूड़ा उठा रहे हैं. बीते वर्ष भी इन कर्मियों को सरकार द्वारा 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई थी जिसे बड़ा कर 2000 कर दिया है.

ये भी पढ़ें- सीरम इंस्टीट्यूट हर महीने करेगा 10 करोड़ कोविड टीके का उत्पादन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.