शिमला: शहर की पहाड़ियों के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर निगम की महापौर ने स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ बैठक की. बैठक में फैसला लिया गया कि शहर में खाली पड़ी पहाड़ियों को सौंदर्यीकरण के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को दिया जाएगा, जहां ये स्वयंसेवी संस्थाएं पौधरोपण के साथ-साथ उन्हें सुंदर बनाने का काम करेंगी.
नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा की शहर के सौंदर्यीकरण के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को काम दिया जा रहा है. स्वयंसेवी संस्थाएं शहर की पहाड़ियों को चुनेंगी और यहां पौधरोपण के साथ इन पहाड़ियों को सुंदर बनाएगी.
कुसुम सदरेट ने बताया कि इसके लिए इन संस्थाओं को डेढ़ महीने का समय दिया गया है. इस दौरान देखा जाएगा की किस संस्था द्वारा कैसा काम किया जा रहा है, उसके बाद ही अन्य क्षेत्रों को सुदंर बनाने के लिए इन्हें दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम इसके लिए उन्हें कोई पैसा नहीं देगा, बल्कि स्वयंसेवी संस्थाएं खुद ही पूरा खर्चा उठाएगी.