शिमला: राजधानी शिमला में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गई है. जिसके चलते जगह-जगह खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. शिमला में कृष्णा नगर के बाद अब कई अन्य क्षेत्रों में भी लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है. शहर के कोमली बैंक इलाके में दरारें आने से कई भवन खाली करवाए गए हैं. इसके अलावा रिज के पिछले हिस्से में भी लैंडस्लाइड होने का खतरा बना हुआ है. कृष्णा नगर के एक हिस्से में भी दरारें आ गई है.
कोमली बैंक एरिया में खतरे की घंटी: राजधानी शिमला में भारी बारिश के बाद अब खतरा मंडरा रहा है. शहर में कई भवनों को खतरा पैदा हो गया है. शहर के कोमली बैंक एरिया में बड़ी दरारें आ गई है, इससे यहां कई घर खतरे की जद में आ चुके हैं. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यहां चार घरों को खाली करवा दिया है, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में कोई जानी नुकसान न हो. वहीं, इन सब के बाद से आसपास के लोग दहशत के साये में जी रहे हैं.
कृष्णा नगर में तबाही का सिलसिला जारी: वहीं, कृष्णा नगर की रविदास कालोनी में भी दरारें आ गई हैं. यहां कुछ घरों में दरारें आने से लोगों में दहशत बनी हुई है. लोग यहां से अपने घर छोड़ रहे हैं और उन्होंने घरों से सामान निकालना शुरू कर दिया है. इससे पहले स्लॉटर हाउस की ओर वाले हिस्से में बीते दिनों छह मकान ढह गए थे और इसके आसपास के कई घरों को भी यहां खतरा पैदा हो गया. इन घरों को पहले ही खाली करवा दिया गया है.
रिज के आसपास लैंडस्लाइड: वहीं, शिमला की शान कहे जाने वाले रिज के साथ पिछले हिस्से में भी लैंडस्लाइड हो रहा है. यहां टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर के पीछे दरारें आ रही हैं. हालांकि अभी यह कम है, लेकिन अगर बारिश ऐसे ही जारी रही तो इन दरारों के और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
स्कूल पर मंडराया खतरा: शिमला के दयानंद पब्लिक स्कूल के साथ हो रहे लैंडस्लाइड के कारण स्कूल भवनों को खतरा बना हुआ है. यहां पर दरअसल स्कूल के नीचे निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते स्कूल परिसर से डंगा व फेंसिंग गिर गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण यहां पर लैंडस्लाइड की संभावना भी बढ़ गई है. ऐसे में छात्र और उनके अभिभावक चिंतित है. कई अभिभावक इसको लेकर स्कूल प्रबंधन से मिले और इस बारे में जिला प्रशासन और निगम निगम को भी शिकायत दी है. फिलहाल बारिश के कारण स्कूल को बंद किया गया है. हालांकि अब यहां डंगे लगाने का काम किया जा रहा है, लेकिन अगर इसी तरह बारिश होती रही तो इससे स्कूल को ज्यादा खतरा पैदा हो सकता है.
शिमला शहर पर बारिश का प्रकोप: इससे पहले लोअर समरहिल क्षेत्र में एमआईरूम के साथ दरारें आने से 8 भवनों को खाली करवाया गया था. इसी तरह बैन मोर इलाके में कुछ घर बीते दिनों खाली करवाए गए. कृष्णा नगर के साथ लगते लालपानी में शिक्षा निदेशालय की आवासीय कॉलोनी के एक हिस्से को भी खतरा पैदा हुआ है, जबकि सर्कुलर रोड पर हिमलैंड के पास एक बहुमंजिला इमारत को खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Landslide in Himachal: भूस्खलन की बलि चढ़े 92 जीवन, शिमला जिले में सबसे अधिक 43 लोगों की मौत