शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दिगंबर जैन मंदिर ने अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले लोगों की एंट्री पर बैन लगा दिया है. इसके लिए बकाया मंदिर प्रशासन ने नोटिस बोर्ड भी लगाया है. जिसके अनुसार अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले लोग भगवान के दर्शन नहीं कर पाएंगे.
मंदिर प्रशासन की तरफ से एंट्री गेट पर नोटिस बोर्ड लगाया गया है. जिसमें लिखा है कि अगर मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहन कर आएंगे तो, आपको मंदिर के भीतर एंट्री नहीं मिलेगी. इससे पहले कांगडा के मसरूर मंदिर में भी ऐसा निर्देश जारी किया जा चुका है.
![shimla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-06-2023/18776133_th.png)
दिगंबर जैन मंदिर में लगाए गए नोटिस बोर्ड में पुरुष और महिला दोनों से आग्रह किया गया है कि वह हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, कटी फटी जींस, नाइटसूट और फ्रॉक इत्यादि पहनकर न आएं. मंदिर के पुजारी संजय कुमार जैन ने बताया आजकल लोग मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर आते हैं, जो लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाता है. इसलिए मंदिर की जैन सभा ने यह निर्णय लिया है.
![shimla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-06-2023/18776133_th1.png)
गौरतलब है शिमला में बाहरी राज्य से काफी संख्या में पर्यटक भी आते हैं, जो सभी मंदिरों में जाते हैं. दिगंबर मंदिर में भी काफी पर्यटक आकर शीश नवाते हैं. ऐसे में मंदिर में निर्देश जारी किया गया है कि जो भी कोई मंदिर में आए सादे और पूरे कपड़े में आए, तभी उनको मंदिर में एंट्री मिलेगी.
गौरतलब है कि आज के दौर में काफी संख्या में पर्यटक वेस्टर्न ड्रेस पहनते हैं, ऐसे में अब दिगंबर मंदिर में कोई भी व्यक्ति कटी फटी पेंट, मिनी स्कर्ट और अमर्यादित कपड़े पहनकर नहीं जा सकता है. पुजारी ने कहा इस तरह का फैसला पूरे देशभर में होना चाहिए. उन्होंने कहा भगवान के दर्शन के लिए साफ मन और पूरे परिधान में आना चाहिए. नहीं तो मंदिर के बाहर से ही हाथ जोड़ कर वापिस जा सकते है.
ये भी पढ़ें: शिमला की इस जगह पर भगवान हनुमान ने किया था विश्राम! आज भी स्थापित है स्वयंभू मूर्ति