ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू: मनमाने दाम पर फल बेचना दुकानदार को पड़ा महंगा, DC ने दिए मामला दर्ज करने के आदेश - shimla DC Amit Kashyap

कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है. बाहरी राज्यों से फल और सब्जियों की सप्लाई भी कम कर दी गई है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा हर रोज दाम तय किए जा रहे हैं, बाजवूद इसके बाजारों में फल विक्रेता मनमर्जी के दाम वसूल रहे हैं.

shimla DC Amit Kashyap inquired about vegetable prices in Lakkar Bazar
लक्कड़ बाजार पहुंचे डीसी अमित कश्यप.
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 3:36 PM IST

शिमला: जिला उपायुक्त अमित कश्यप सोमवार को अचानक शिमला के लक्कड़ बाजार पहुंचे. इस दौरान डीसी ने सब्जी-फलों के दामों को लेकर जानकारी ली. इस दौरान कई फल के दुकानों पर तय रेट से ज्यादा दाम वसूले जा रहे थे. उपायुक्त ने मौके पर ही फल विक्रेताओं के चालान भी किए और पुलिस को ज्यादा दाम लेने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए.

उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि शहर में कई सब्जी और फल विक्रेताओं द्वारा अधिक दाम वसूले जा रहे हैं. आज लक्कड़ बाजार में अंगूर 120 रुपये प्रति किलो बेचे जा रहे हैं, जबकि तय दाम 94 रुपये प्रति किलो है. उन्होंने कहा कि ऐसे फल विक्रेताओं का चालान करने के साथ-साथ पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.

डीसी ने कहा कि जिला में कोई भी तय रेट से ज्यादा दाम वसूलता है तो इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में दी जाए. जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों को तय रेट से ज्यादा दाम न वसूलने की नसीहत दी है.

वीडियो.

बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के चलते बाहरी राज्यों से काफी कम सब्जी और फल आ रहे हैं. ऐसे में सब्जी विक्रेताओं द्वारा अपनी मर्जी से दाम न वसूले जाए इसको लेकर जिला प्रशासन नजर रख रहा है. जिला उपायुक्त द्वारा दाम तय किए गए हैं और उपायुक्त खुद भी जांच के लिए क्षेत्रों का दौरा भी कर रहे हैं और ज्यादा दाम वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दे रहे हैं.

शिमला: जिला उपायुक्त अमित कश्यप सोमवार को अचानक शिमला के लक्कड़ बाजार पहुंचे. इस दौरान डीसी ने सब्जी-फलों के दामों को लेकर जानकारी ली. इस दौरान कई फल के दुकानों पर तय रेट से ज्यादा दाम वसूले जा रहे थे. उपायुक्त ने मौके पर ही फल विक्रेताओं के चालान भी किए और पुलिस को ज्यादा दाम लेने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए.

उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि शहर में कई सब्जी और फल विक्रेताओं द्वारा अधिक दाम वसूले जा रहे हैं. आज लक्कड़ बाजार में अंगूर 120 रुपये प्रति किलो बेचे जा रहे हैं, जबकि तय दाम 94 रुपये प्रति किलो है. उन्होंने कहा कि ऐसे फल विक्रेताओं का चालान करने के साथ-साथ पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.

डीसी ने कहा कि जिला में कोई भी तय रेट से ज्यादा दाम वसूलता है तो इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में दी जाए. जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों को तय रेट से ज्यादा दाम न वसूलने की नसीहत दी है.

वीडियो.

बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के चलते बाहरी राज्यों से काफी कम सब्जी और फल आ रहे हैं. ऐसे में सब्जी विक्रेताओं द्वारा अपनी मर्जी से दाम न वसूले जाए इसको लेकर जिला प्रशासन नजर रख रहा है. जिला उपायुक्त द्वारा दाम तय किए गए हैं और उपायुक्त खुद भी जांच के लिए क्षेत्रों का दौरा भी कर रहे हैं और ज्यादा दाम वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.