शिमला: राजधानी शिमला से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. शिमला स्थित समरहिल स्कूल के छात्र का शव उसके घर के पास जंगल में मिला है. बताया जा रहा है कि छात्र अपने नाना नानी के साथ उनके घर पर रह रहा था. छात्र की आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, छात्र ने किसी वजह से आत्महत्या की है, उसके कारणों का अभी पता नहीं चला पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. छात्र की मौत के बाद से परिजनों सदमे में हैं.
राजधानी शिमला से आज चौंकाने वाली खबर सामने आई है. समरहिल स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र ने घर के पास जंगल में आत्महत्या कर ली. जानकारी अनुसार मृतक छात्र का पूरा परिवार उसके नाना नानी के साथ गांव चायली में रहता था. पुलिस मामले में जांच कर रही है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है. छात्र के मौत के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों भी छात्र के इस कदम से हैरान हैं.
कश्यप गांव चायली डाकघर चायली में छात्र का शव उसके घर के नजदीक जंगल में मिला. वह 10वीं कक्षा में पढ़ता था.मृतक छात्र का परिवार नाना नानी के पास रहता था. जिन्होंने अपना अलग मकान बनाया था. मृतक छात्र मूल रूप से कोटगढ का निवासी बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल छात्र ने यह कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: Solan Police: अर्की में फर्जी पुलिस ऑफिसर बनकर 4 लोगों ने दुकानदार से की उगाही, पुलिस ने सभी को दबोचा