ठियोग: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को भी शिमला जिले के ठियोग से सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. जहां देर शाम एक मारुति कार खाई में गिर गई. कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई. घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग में भर्ती करवाया गया, जहां से दोनों घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया.
कहां हुआ हादसा- जानकारी के मुताबिक शिमला जिले के ठियोग उपमंडल की बासा ठियोग पंचायत के लोअर खनिउड़ी गांव के पास ये हादसा हुआ है. जहां मंगलवार शाम को चंडीगढ़ नंबर की मारुति कार (CH 03 3545) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि एक युवक और महिला हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को हादसे की जानकारी दी और दुर्घटना में घायल दोनों लोगों को स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने दोनों घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया.
मृतकों की हुई पहचान- ठियोग डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कार में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान अर्चना (23 वर्ष) और अंकिता (34 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, दो लोग दुर्घटना में घायल हो गए. जिनकी पहचान अशोक (34 वर्ष) और उसकी मां शकुंतला (50 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक अंकिता इस हादसे में घायल हुए अशोक की पत्नी है जबकि अर्चना ने इनसे लिफ्ट ली थी. जिसकी हादसे में मौत हो गई.
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस हादसे की सूचना मिली मौके पर पुलिस को भेजा गया. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय लोगों ने घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग ले गए थे. वहां डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया. इस दुर्घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल में फंसे विशाल का वीडियो आया सामने, मां-दादी के चेहरे पर लौटी मुस्कान, परिजनों का बढ़ा हौसला