शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में बारिश के चलते भारी नुकसान हो रहा है. जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं, भवनों के गिरने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी शिमला जिले के कोटखाई में एक निर्माणाधीन भवन चंद सेकेंड में धराशाई हो गया. गनीमत ये रही कि इस भवन में कोई नहीं रह रहा था. ये दो मंजिला भवन था. हालांकि कुछ लोग वहां पर काम कर रहे थे, लेकिन भवन के गिरने से पहले ही वे बाहर निकल गए.
ये घर बंसी लाल नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है. वहीं, पता चला है कि जमीन का एक हिस्सा धंसने से ये भवन धराशाई हुआ है. हालांकि मंगलवार को बारिश से राहत मिली है. सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है और आज भी मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 15 जुलाई तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: जिला कुल्लू के भुंतर में 15 मकान और 2 होटल ब्यास नदी में बहे
दो दिन में 29 लोगों की मौत: हिमाचल प्रदेश में बीते दिन हुई बारिश से भारी तबाही देखने को मिली है. लगातार हुई बारिश की वजह से प्रदेश भर में भारी नुकसान हुआ. बीते दो दिनों में ही 29 लोगों की जान चली गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कांगड़ा में एक, चंबा-मंडी में 3-3, कुल्लू में छह, बिलासपुर-सिरमौर में 1-1 और सोलन में तीन लोगों की जान चली गई. 24 जून को हिमाचल प्रदेश में मानसून आने के बाद से अब तक 63 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि करीब चार हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है.
ये भी पढ़ें- भाखड़ा बांध में आ चुकी हैं 'दरारें', BBMB ने बहुत पहले केंद्र सरकार को लिख दिया था पत्र: रामलाल ठाकुर