शिमला: सर्वेक्षण में ओडीएफ डबल प्लस का प्रमाणपत्र हासिल करने वाला शिमला प्रदेश का पहला शहर बन गया है. नगर निगम शिमला को केंद्र सरकार ने इसका प्रमाण पत्र जारी कर सम्मानित किया है.
स्वच्छ भारत मिशन में जनवरी में देश के चार हजार से अधिक शहरों का सर्वेक्षण किया गया था. शिमला शहर में भी सर्वेक्षण किया गया. सर्वेक्षण करने आई टीम ने पाया कि शिमला शहर खुला शौच मुक्त है.
राजधानी शिमला में सार्वजनिक शौचालयों में साफ-सफाई के अलावा पानी, साबुन जैसी मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं. शहर में सीवरेज कनेक्टिविटी सही है. टीम की ओर से शहर के 32 स्थानों और छह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों का निरीक्षण किया गया.
इसके अलावा 17 सार्वजनिक शौचालयों का भी निरीक्षण किया गया. इसकी निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार सात शौचालय उत्कृष्ट, छह आकांक्षात्मक और चार स्वच्छ श्रेणी में शामिल पाए गए. जिसके आधार पर केंद्र सरकार ने शिमला नगर निगम को ओडीएफ डबल प्लस का प्रमाण पत्र जारी कर दिया है.
शिमला नगर निगम महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर के सार्वजनिक शौचालयों की हालत सुधारने और बेहतर सुविधाएं देने को नगर निगम आयुक्त पंकज राय, निगम स्वास्थ्य अधिकारी सहित सभी कर्मियों ने कड़ी मेहनत की थी.
सभी शौचालयों में मूलभूत सुविधाएं देना अनिवार्य किया गया है. इनमें पानी की आपूर्ति को अलग टैंकर रखा है. हर एरिया में नोडल अफसर तैनात किए गए. जिससे शिमला शहर को ये सम्मान मिला.