शिमला: लोकतंत्र के इस पर्व में लोगों की भागीदारी बढ़ाने और मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर निर्वाचन आयोग ने कई कार्यकर्म शुरू किए हैं. इसी कड़ी में शिमला जिला प्रशासन ने पहाड़ी गायकों की मदद से वोटर्स को जागरूक करने के लिए एक सॉन्ग रिलीज किया है.
इस सॉन्ग में पहाड़ी गायक विक्की चौहान, पंकज ठाकुर, मुस्कान, इंडियन फेम अंकुश भारद्वाज लोगों से वोट डालने की अपील कर रहे हैं. गाने के बोल कुछ इस तरह से हैं. 'लिख ले नसीब तूं कल का, दबा बटन कर काम अक्ल का, घर से निकलो करो मतदान, निशान है उंगली पे इसकी पहचान'
सॉन्ग नाटी शैली में गाया गया है. जिला निर्वाचन ने सॉन्ग को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला की तरफ से ये गीत तैयार करवाया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल ने बताया कि सॉन्ग के जरिए प्रदेश के मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिला प्रशासन वोटर्स को जागरूक करने के लिए अन्य कार्यक्रम भी चला रहा है.